MP Employee News: मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के बीच कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, अब मिल सकेगी छुट्टी
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के बीच कर्मचारियों को मिली राहत भरी खबर, इन कर्मचारियों की छुट्टी से हटाया गया प्रतिबंध
MP Employee News: प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के बीच कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है बता दे की पूरे देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. एमपी की 29 लोकसभा सीटों में चार चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. आदर्श आचार संहिता के दौरान कर्मचारियों की छुट्टी, ट्रांसफर, पोस्टिंग जैसे कार्यों में रोक लगी हुई थी.
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसके बाद कर्मचारियों को कुछ कामों में राहत मिली है एमपी में आचार संहिता के दौरान भी बिजली व्यवस्था, नाली सफाई, सड़क मरम्मत पैय जल व्यवस्था के कर्मचारियों को अब छुट्टी मिल सकेगी, लेकिन 6 जून तक भूमि पूजन एवं लोकार्पण, रिक्त पदों की भर्ती, कैबिनेट बैठक, तबादला पोस्टिंग जैसे कामों पर प्रबंध बरकरार रहेगा.
चुनाव आयोग द्वारा इलेक्शन की तारीख घोषित करने के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई थी इसी बीच की कुल 29 लोकसभा सीटों में भी आदर्श आचार संहिता लागू की गई थी. अब मतदान का काम पूरा हो चुका है जिसके बाद कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिली है. लोकसभा चुनाव के मत की गणना 4 जून को होगी और 6 जून तक आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहेगी.
ALSO READ: MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 12 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार
One Comment