RGPV Scam: आरजीपीवी घोटाला मामले में पुलिस ने फरार पूर्व कुलपति सुनील गुप्ता को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश का बहुचर्चित आरजीपीवी घोटाला मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता पूर्व कुलपति सुनील गुप्ता रायपुर से गिरफ्तार

RGPV Scam: मध्य प्रदेश के बहुचर्चित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय आरजीपीवी घोटाला मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते फरार चल रहे तत्कालीन कुलपति सुनील गुप्ता (RGPV Vice Chancellor Sunil Gupta) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यह गिरफ्तारी भोपाल पुलिस ने रायपुर से की है इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.
ALSO READ: मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग, कांग्रेसियों ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय RGPV में घोटाले की बात सामने आई थी. कहा गया था कि पूर्व कुलपति एवं अन्य के द्वारा 20 करोड रुपए की राशि अनाधिकृत खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी. इस मामले में जमकर बवाल हुआ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने हंगामा भी किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर खूब प्रदर्शन किया और बाद में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और भगवान दास सबनानी को ज्ञापन भी सोपा गया था. पुलिस आरोपी पूर्व कुलपति एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश काफी दिनों से कर रही थी. लेकिन आखिरकार पुलिस ने पूर्व कुलपति सुनील गुप्ता को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
ALSO READ: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही 4 लापरवाह शिक्षकों को किया निलंबित
सुनील गुप्ता (RGPV Sunil Gupta) ने 1 अप्रैल को अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था लेकिन कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया और आरोपी को लुक आउट का नोटिस बेचारी किया गया था. इस मामले में पुलिस ने फरार तीन आरोपियों के बैंक खाता भी फ्रीज कर दिए थे इन आरोपियों के खाते में कुल 58 लाख रुपए जमा थे अब आरोपियों के संपत्ति की कुर्की के लिए पुलिस ने कोर्ट से इजाजत मांगी है. इस मामले में बैंक मैनेजर सहित रजिस्ट्रार की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस ने इस घोटाला मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया था सभी पर आरोप था कि आरजीपीवी के सरकारी खाते से 19.48 करोड रुपए किसी अनाधिकृत प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए थे इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने तत्कालीन कुलपति तत्कालीन रजिस्ट्रार एवं कंट्रोलर के खिलाफ मामला दर्ज किया था और तभी से पांचो आरोपी फरार हो गए थे.
ALSO READ: मऊगंज पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल, सिंघम के साथ लेडी डॉन गिरफ्तार, बड़ा कारोबार उजागर