Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
MP News: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के लाभ से वंचित महिलाओं के लिए फिर शुरू होने जा रही आवेदन प्रक्रिया
MP News: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सरकार के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में लाडली बहना योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत 21 से 60 वर्ष की पात्र महिला हितग्राहियों को हर महीने 1250 रुपए खाते में भेजे जाते हैं.
इसी बीच लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है बता दें कि जो पात्र महिला हितग्राही किन्ही कारणों से लाडली बहना योजना के लाभ से वंचित रह गई है उनके लिए फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
ALSO READ: Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, पहली बार इस शहर के लिए उड़ान भरेगा विमान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2023 में अपने जन्म दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया था. सीएम शिवराज ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी जिसमें शुरुआती दिनों में ₹1000 और फिर 1250 रुपए से 1500 और फिर इसी तरह ₹3000 तक बढ़कर हर महीने खाते में भेजने की घोषणा की थी. लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद सीएम का चेहरा बदल गया और अब मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.
मोहन यादव ने कहा है की लाडली बहन योजना किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने वाली है यह निरंतर चलती रहेगी और जो भी पात्र महिला हितग्राही इस योजना के लाभ से वंचित रह गई हैं उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद एक बार फिर से लाडली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. जिसमें पात्र महिला हितग्राही जो इस योजना से वंचित रह गई है उन्हें दोबारा से फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा.
ALSO READ: MP News: गिरफ्तार होंगे अक्षय कांति बम? कोर्ट ने इस मामले में जारी किया गिरफ्तारी वारंट
One Comment