Madhya Pradesh

Ladli Behna Yojana: इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताई वजह

शिवराज सिंह चौहान की अति महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना इन महिलाओं के लिए हो जाएगी बंद

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. वर्ष 2023 में सुपरहिट योजना के नाम से जानी जाने वाली लाडली बहन योजना के दरवाजे इन महिलाओं के लिए हमेशा के लिए बंद होने वाले हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरुआत करते हुए कहा था कि यह योजना महिलाओं की जिंदगी बदल देगी.

शिवराज सिंह चौहान अक्सर महिला सशक्तिकरण की बात करते थे उन्होंने कहा था कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए हम महिलाओं की आए प्रति माह ₹10000 तक ले जाएंगे. जिसके लिए शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रयास कर रहे थे. लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सरकार तो फिर से बना ली लेकिन शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं बन सके.

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में हुआ करोड़ों का घोटाला, तीन जनपद CEO सहित 15 पर FIR

शिवराज सिंह चौहान की जगह पर डॉक्टर मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया गया. मोहन यादव ने कहा था कि Ladli Behna Yojana किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने वाली है. यह योजना निरंतर चलती रहेगी. लेकिन महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के इस जवाब में लाडली बहनों की परेशानियां बढ़ा दी है.

क्योंकि प्रदेश की 18 से 21 वर्ष की महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा कांग्रेस के विधायक झूमा सोलंकी के लिखित सवाल पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने यह जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस वर्ग की महिलाओं को लाभ दिए जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. मालूम हो तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिए जाने का ऐलान किया था.

MP News: गुस्साए प्रेमी ने घर मे घुसकर मारी प्रेमिका को गोली, इतने में भी मन नही भरा तो खुद को भी मार ली गोली

जनवरी 2024 में कम हुई लाडली बहना की संख्या

मंत्री ने स्वीकार किया कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दिसंबर 2023 में पात्र महिलाओं की तुलना में जनवरी 2024 में महिलाओं की संख्या कम हुई है. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के कारण पात्रता से बाहर हुई, स्वैच्छिक लाभ परित्याग, समग्र से डिलीट होने, आधार से समग्र डीलिंक होने, मृत होने का कारण प्रमुख है.

इसके अलावा भी कई ऐसे जिले मौजूद है जहां पर पात्रता के बावजूद भी Ladli Behna Yojana का लाभ महिलाओं को नहीं मिल रहा है शुरुआत में जगह-जगह पर कैंप लगाकर पत्र महिला हितग्राहियों को लाडली बहन योजना से जोड़ा गया. लेकिन इसके बाद अब अब नई महिलाओं का नाम लाडली बहना सूची में नहीं जोड़ा जा रहा है. सरकार अब धीरे-धीरे लाडली बहनों की छंटनी कर रही है.

Harda Blast: हरदा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की वजह आई सामने, इस नियम को किया गया अनदेखा

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!