MP News: मध्य प्रदेश में आज से बंद हुए लूट के RTO बैरियर, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश
मध्य प्रदेश में आज से बंद हो गए लूट के RTO बैरियर अलग-अलग जिलों में बनाए गए 45 चेक पॉइंट, 211 होमगार्ड सैनिक हुए तैनात
MP News: मध्य प्रदेश में से लूट के आरटीओ बैरियर हो गए हैं और गुजरात मॉडल को लागू कर दिया गया है मध्य प्रदेश मोहन सरकार के द्वारा आरटीओ बेरियल के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है इसके बाद अलग-अलग 26 जिलों में मौजूद 18 आरटीओ बैरियर को बंद करते हुए 45 चेक पॉइंट बनाए गए हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को नई व्यवस्था लागू करने प्रदेश दिए हैं सीमावर्ती राज्यों से लगे जिलों में मोबाइल उड़न दस्ते काम करेंगे इसके अलावा इन आरटीओ चेक पॉइंट पर तैनात कर्मचारी समय अनुसार बदले भी जाएंगे.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार सुशासन वाली सरकार है लगातार आरटीओ चेक पोस्ट के संबंध में मिल रही शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है. कम मोहन यादव ने कहा है कि अगर अब परिवहन व्यवस्था के संबंध में किसी भी तरह की कोई शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी भारी वाहन चालकों को किसी भी तरह की सुविधा नहीं होनी चाहिए, सीएम मोहन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है.
ALSO READ: MP News: एमपी में गूंजी खुशियों की किलकारी, दो येलो और एक वाइट टाइगर का हुआ जन्म
इसी के साथ ही मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा आदेश जारी करते हुए 211 होमगार्ड सैनिकों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग को सौंप गए हैं. यह सभी होमगार्ड मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बनाए गए 45 चेक पॉइंट पर वाहनों की जांच करेंगे. वर्तमान में आरटीओ चेक पोस्ट वाली जगह पर ही यह कर्मचारी तैनात होंगे.
ALSO READ: Rewa News: रीवा सैनिक स्कूल के छात्र जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाली आर्मी चीफ की कमान
One Comment