Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश मे एक साथ 184 स्कूलों की मान्यता रद्द, बड़ी कार्यवाई की आशंका

Mp News In Hindi: मध्यप्रदेश मे एक साथ 184 स्कूलों की मान्यता रद्द. एमपी के सतना और मैहर को मिलाकर कुल 184 स्कूलों की मान्यता हो सकती है रद्द. आइये वजह के बारे में जान लेतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Mp News In Hindi: एमपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मध्यप्रदेश मे एक साथ 184 स्कूलों की मान्यता रद्द होने का मामला सामने आया है. एमपी के सतना और मैहर की 184 स्कूलों की मान्यता पर संकट मंडरा रहा है. वजह यह है कि सतना की 144 और मैहर की 40 स्कूलों ने मान्यता नवीनीकरण नही कराया है.

जिस वजह से इन निजी स्कूलों की मान्यता रद्द हो गई है. इन दोनों जिलों की करीब 621 स्कूलों के कागजातों का परीक्षण डीपीसी-बीआरसी स्तर पर किया जा रहा है. सतना जिले में तो 27 स्कूल ऐसी भी हैं जिसने कई जरूरी दस्तावेज जमा नही किया है. जिनकी जांच के बाद उन पर भी मान्यता रद्द की कार्यवाई की जा सकती है.

ALSO READ: Madhya pradesh Weather Update: एमपी में मौसम के दो रूप, दिन में गर्मी और रात में ठंड, जानिए मध्यप्रदेश के मौसम का हाल

अबतक मिल चुका है तीन बार अवसर

एपीसी दिवाकर सिंह ने बताया की 18 जनवरी से लेकर 25 फरवरी तक स्कूलों को 3 बार मान्यता नवीनीकरण का अवसर दिया जा चुका है. मैहर में 249 और सतना में 700 अशासकीय स्कूलें संचालित हो रही है.

इन्हीं सभी स्कूलों में सतना की 600 और मैहर की 211 स्कूलों ने मान्यता नवीनीकरण का आवेदन किया लेकिन सतना की 136 और मैहर की 48 स्कूलों ने नवीनीकरण नही कराया.

ALSO READ: Rewa News: रीवा में इस दिन शुरू होगी शराब दुकान नीलामी की प्रक्रिया, सहायक आबकारी आयुक्त ने जारी की विज्ञप्ति

144 स्कूलों की मान्यता जारी

प्रभारी ने बताया कि सतना जिले की 144 स्कूल और मैहर जिले की 40 स्कूलों की मान्यता जारी की गई है. बाकी की जांच अभी जारी है. और जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उन स्कूलों के बच्चों को नजदीकी स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा.

ALSO READ: एमपी में बनेगा नया फोरलेन हाइवे, यहां के लोगो को मिलेगा फायदा, 2196 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!