मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध रीवा-सीधी मोहनिया टनल में धर्राटे काटती बाइकों का वीडियो हुआ वायरल, रफ्तार देख हैरान रह जाएंगे आप
मध्य प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग में से एक रीवा सीधी मोहनिया टनल से बाइक राइडिंग और स्टंट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, यातायात नियमों की उड़ी धज्जियां
मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध रीवा सीधी मोहनिया टनल (Rewa Sidhi Mohniya Tunnel) से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां धर्राटे काटती बाइकें हवा से बात कर रही है. दरअसल रीवा और सीधी के बीच बनाई गई इस टनल का निर्माण कार्य 18 दिसंबर 2018 को आरंभ हुआ और 2022-23 में टनल पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई इस टनल को बनाने के लिए 1004 करोड रुपए की लागत आई जिसकी लंबाई कुल 2280 मीटर है.
रीवा सीधी मोहनिया टनल (Mohniya Tunnel) बनने के बाद से ही मध्य प्रदेश के लोगों को खूब आकर्षित कर रही है. लोग दूर-दूर से सिर्फ इस टनल को देखने आते हैं. टनल के अंदर लगी लाइटें ऐसी लगती है जैसे किसी फिल्म की शूटिंग हो रही हो. रीवा सीधी मोहनिया टनल का निर्माण रीवा और सीधी के बीच हो रही दुर्घटनाओं को कम करने एवं लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए किया गया था. सुरंग बनने से पहले अक्सर मोहनिया घाटी में हदसे होते रहते थे टनल बन जाने के बाद से विंध्य ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात मिली है.
अपनी गाड़ी से निकाल कर फेंक दीजिये Paytm FASTag, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना! ये रही अंतिम तारीख
यहां पर अक्सर बाइक राइडर्स का ग्रुप देखने को मिलता है. एक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ राइडर्स काफी तेज गति से बाइक को भागते हुए स्टंट (Bike Stunt) कर रहे हैं. यह वीडियो रीवा सीधी मोहनिया टनल का बताया जा रहा है जिसमें पहले तो एक राइटर काफी तेज गति से आगे बढ़ता है और बाकी का ग्रुप उसके पीछे-पीछे आता है इस वीडियो में बाइकें हवा से बात कर रही है. यह वीडियो benzrandomcuts नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
हालांकि ऐसे कई वीडियो आपको इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में देखने को मिल जाएंगे जहां राइडर्स रीवा सीधी मोहनिया टनल में लापरवाही पूर्वक बाइक चला रहे हैं यातायात के सख्त नियम होने के बावजूद भी बिना किसी रोक-टोक के यह स्टंटबाज अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालते हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
MP Board Result 2024: इंतजार खत्म! इस दिन आएगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम
4 Comments