Business News

अपनी गाड़ी से निकाल कर फेंक दीजिये Paytm FASTag, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना! ये रही अंतिम तारीख

रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने Paytm Payment Bank को बंद करने का दिया आदेश 29 फरवरी के बाद से काम नहीं करेंगे Paytm FASTag

अगर आपके पास भी फोर व्हीलर या अन्य कोई गाड़ी है तो उसमें लगा Paytm FASTag जल्द ही निकाल कर फेंक दीजिए अन्यथा आप मुसीबत में पड़ जाएंगे. आपका सफर मुश्किलों भरा हो जाएगा और जुर्माना भी देना पड़ सकता है. जैसा कि आपको पता है कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) Paytm कंपनी पर बड़ा एक्शन लेते हुए Paytm Payment Bank को बंद कर दिया है.

जिसके बाद अब आप Paytm Payment Bank को 29 फरवरी के बाद इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा पेटीएम पर शख्ती की गई है इसके बाद ग्राहक पेटीएम वॉलेट फास्ट टैग और अन्य किसी भी प्रोडक्ट का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

Toll Tax New Rules: FASTAG बंद! अब GPS का होगा इस्तेमाल, अगले महीने से हट जाएंगे टोल बूथ! सरकार का बड़ा फैसला

Paytm FASTag हो जाएगा बंद

RBI के द्वारा Paytm Payment Bank पर रोक लगा दी गई है जिसके बाद ग्राहक 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम की बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसी कारण से वाहनों में लगे Paytm FASTag भी निष्क्रिय हो जाएंगे. इसके बाद आपको अपने वाहनों पर किसी अन्य कंपनी का फास्टैग लगवाना पड़ेगा.

Paytm FASTag वाले ग्राहकों को देना पड़ सकता है जुर्माना

अगर आप 29 फरवरी के बाद भी अपने वाहनों पर Paytm FASTag को लगा कर रखते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है क्योंकि आपका Paytm FASTag ब्लैकलिस्ट हो जाएगा. इस स्थिति में आप किसी भी टोल बूथ को पार नहीं कर पाएंगे. ऐसे में नियम के अनुसार वाहन चालकों से जुर्माना के तौर पर दो गुना Toll Tax वसूला जाएगा.

Paytm UPI के माध्यम से ही होगा भुगतान

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद 29 फरवरी 2024 से आपका Paytm Payment Bank का अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा. इस स्थिति में अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो मात्र UPI के माध्यम से ही आप पेमेंट कर सकेंगे.

Neckband को कहिये अलविदा क्यों कि लांच हो गया Redmi Buds 5, एक बार चार्ज करने पर मिलेगा 38 घंटे का बैकअप

जल्द निकल लें Paytm Payment Bank खाते से पैसा

पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 29 फरवरी 2024 से पहले अपने खाते से पैसा निकालना होगा. रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा 29 फरवरी से पेटीएम पेमेंट बैंक को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. ऐसे में जिन ग्राहकों का पैसा Paytm Payment Bank में है वह जल्द से जल्द अपना पैसा निकालकर किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर ले. हालांकि 29 फरवरी के बाद भी पेटीएम पेमेंट बैंक से पैसे निकाले जा सकेंगे.

 

टाटा ने किया कमाल, Tata Nexon EV और Tata Tiago EV में मिल रहा 1.2 लाख तक का डिस्काउंट

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!