Business NewsMadhya PradeshRewa newsसरकारी योजना

Rewa Airport: इंतजार हुआ खत्म…! रीवा भोपाल हवाई सेवा शुरू, जानिए कितना लगेगा किराया

Rewa Bhopal Flight Schedule: विंध्य क्षेत्र के विकास को लगे पंख, इंतजार खत्म अब रीवा भोपाल हवाई सेवा हुई शुरू

Rewa Airport: रीवा भोपाल हवाई सेवा शुरू हो चुकी है और अब वर्षों का इंतजार समाप्त हो चुका है यह विंध्य क्षेत्र का पहला हवाई अड्डा है जहां से यात्री अब राजधानी भोपाल सहित देश के कई शहरों से सीधे हवाई मार्ग के माध्यम से कनेक्ट हो पाएंगे. इस दौरान मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भोपाल से रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) के बीच ‘फ्लाई बिग’ की उड़ान सेवा का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि यह विंध्य क्षेत्र के विकास को नई गति देगा.

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि विभिन्न क्षेत्र के लोगों के लिए यह किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है रीवा एयरपोर्ट विंध्य क्षेत्र के नागरिकों के लिए वरदान साबित होगा यात्रियों के समय की बचत के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और व्यापार के नए साधन भी उपलब्ध होंगे.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में आयोजित होने जा रहा विशाल कवि सम्मेलन, विंध्य क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के कवि करेंगे शिरकत

रीवा टू भोपाल फ्लाइट किराया – Rewa Airport

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एयरपोर्ट उद्घाटन समारोह के दौरान यात्रियों को एक महीने तक ₹999 में यात्रा कराने का वादा किया था लेकिन फिलहाल कंपनी के द्वारा इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है और अभी किराया 2000 से लेकर ₹4000 तक है.

ALSO READ: Rewa Govindgarh Train Schedule: रीवा और गोविंदगढ़ के बीच 30 नवंबर से दौड़ेगी नई ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी

Rewa Bhopal Flight Schedule

रीवा से भोपाल के लिए फ्लाइट की टिकट ऑनलाइन भी बुक की जा सकती है जिसे आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से बुक कर सकते हैं.

रीवा से भोपाल फ्लाइट – S9-515

  •  दिन: सोमवार, मंगलवार, बुधवार, और गुरुवार.
  • समय: रीवा से प्रस्थान 1:40 बजे, भोपाल आगमन 3:45 बजे.

भोपाल से रीवा फ्लाइट – S9-514

  • दिन: मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, और शुक्रवार.
  • समय: भोपाल से प्रस्थान 8:15 बजे, रीवा आगमन 10:20 बजे.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में कौड़ियों के दाम बेची जा रही थी बच्चों को मिलने वाली साइकिल, ग्रामीणों ने कैमरे में किया कैद

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!