Business NewsMadhya Pradeshसरकारी योजना

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस की खटारा डायल 100 को बदलने की तैयारी, खरीदी जाएंगी 1200 नई गाड़ियां

MP Police 100 Dial: मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला 1500 करोड रुपए का प्रस्ताव बनाकर तैयार, बदली जाएगी खटारा पुलिस डायल 100, सड़कों पर दौड़ेंगे 1200 नई गाड़ियां

MP News: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एक फोन पर लोगों को मदद दिए जाने के उद्देश्य से डायल 100 की शुरुआत की गई थी लेकिन मध्य प्रदेश की ज्यादातर डायल 100 ऐसी हैं जो अब चलने की स्थिति में ही नहीं है कई गाड़ियां तो ऐसी हैं जो 6-7 लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी है.

लेकिन किसी न किसी तरह से जुगाड़ करके इन गाड़ियों को अभी भी सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है लिहाजा अब इन खटारा डायल 100 को बदले जाने का समय आ गया है जिसके लिए सरकार के द्वारा 1500 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है, जिससे एक बार फिर से सड़कों पर नई डायल 100 दौड़ सकेंगी.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज पुलिस की सराहनीय पहल, साइबर फ्रॉड के आरोपियों को राजस्थान से खींच लाई पुलिस

खरीदी जाएंगी 1200 नई गाड़ियां

जब मध्य प्रदेश में डायल हंड्रेड की शुरुआत की गई थी तब नारा दिया गया था कि “100 लगाओ पुलिस बुलाओ” लेकिन वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो मध्य प्रदेश की 90% पुलिस डायल 100 की गाड़ियां कबाड़ा हो चुकी है.

यह गाड़िया अब सड़कों पर चलने के योग्य भी नहीं है काफी दिनों से नई पुलिस डायल 100 की मांग चली आ रही थी जिसको देखते हुए अब प्रस्ताव बनाकर तैयार हो चुका है. सरकार के द्वारा 1500 करोड रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है और कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद कल 1200 नई गाड़ियां खरीदी जाएंगी.

ALSO READ: Rewa News: रीवा बाईपास और सीधी सिंगरौली फोर लाइन सड़क को लेकर आई बड़ी अपडेट, राजेंद्र शुक्ल ने बुलाई बैठक

शहर और गांव के लिए खरीदी जाएंगी अलग-अलग गाड़ियां

इस बार सरकार शहर और गांव के हिसाब से अलग-अलग गाड़ियां देने के मूड में है शहर की अच्छी सड़कों पर सरपट दौड़ने के लिए लग्जरी गाड़ियों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के उबड़ खाबड़  रास्तों पर चलने के लिए “रफ एंड टफ” गाड़ियों की खरीदारी होगी, जिसके लिए प्रस्ताव बनाकर तैयार है वित्त वा गृह विभाग ने प्रस्ताव को कैबिनेट में रखने का फैसला लिया है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!