Rewa News: रीवा के मनगवां विधायक ने पोत-दी त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो, भोपाल तक मचा बवाल
रीवा जिले के मनगवां विधायक की पोस्ट से मचा बवाल, अपने ही पार्टी के विधायक की फोटो पोत कर फेसबुक पर कर दिया अपलोड
Rewa News: रीवा जिले में भाजपा के भीतर कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, विधायकों की खींचतान अब तक पार्टी के भीतर ही भीतर चल रही थी लेकिन अब वह जनता के बीच भी आ चुकी है, कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर से देखने को मिला है,
जहां रीवा जिले के मनगवां विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपनी ही पार्टी के त्योंथर बीजेपी विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज की फोटो को पोत कर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दी.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश पुलिस की खटारा डायल 100 को बदलने की तैयारी, खरीदी जाएंगी 1200 नई गाड़ियां
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अचानक रीवा एयरपोर्ट पहुंचे जहां उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता एकत्र हुए इस दौरान राजेंद्र शुक्ल के साथ-साथ रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज के साथ-साथ कई लोग मौजूद रहे.
काफी समय तक मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में बैठक हुई जिसमें मोहन यादव ने सभी से बातचीत की बाद में वह चित्रकूट के लिए रवाना हो गए, लेकिन इस बैठक के दौरान रीवा भाजपा में मची अन्तःकलह की स्थिति जनता के सामने आ गई.
मनगवां विधायक ने पोत-दी त्योंथर विधायक की फोटो
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुई बैठक को कैमरे में कैद किया गया, बाद में इसे मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति के द्वारा फेसबुक पर अपलोड किया जाता है, लेकिन फोटो में त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी के ऊपर सफेद रंग पोत दिया गया और इस फोटो को फेसबुक पर पोस्ट कर दी गई, जिसके बाद बवाल मच गया, फोटो देखकर नरेंद्र प्रजापति की जमकर आलोचना हुई.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में भयंकर कोहरे की मार, प्रभावित हुई रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह ट्रेनें
बवाल के बाद डिलीट की फोटो
नरेंद्र प्रजापति के द्वारा फेसबुक पर फोटो पोस्ट किया गया इसके बाद जमकर बवाल मच गया, मामले को तूल पकड़ता देख भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने इस फोटो को डिलीट कर दिया, बाद में मीडिया के सामने बयान देते हुए उन्होंने सारा दोष कैमरामैन और फोटो एडिट करने वाले व्यक्ति को दे दिया.