Rewa News: डब्ल्यू डब्ल्यू ई के पूर्व चैंपियन द ग्रेट खली इस दिन आएंगे रीवा, जानिए वजह
The Great Khali Rewa Visit: द ग्रेट खली रीवा आएंगे , खली की एकेडमी से रेसलिंग सीखकर डब्ल्यू डब्ल्यू ई से जुड़े रीवा के प्रांजय सिंह बाघेल भी रेसलिंग में लेंगे हिस्सा

Rewa News: राष्ट्रीय स्तर की रेसलिंग प्रतियोगिता रीवा के स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में दो मार्च को आयोजित की जाएगी, इसमें डब्ल्यू डब्ल्यू ई के पूर्व चैंपियन द ग्रेट खली भी आएंगे, इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 25 प्रतिभागी शिरकत करेंगे, शाम छह बजे से रात के 10 बजे तक यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
कार्यक्रम का आयोजन द ग्रेट खली की कंपनी कांटिनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है, खली की एकेडमी से रेसलिंग सीखकर डब्ल्यू डब्ल्यू ई से जुड़े रीवा के प्रांजय सिंह बाघेल भी रेसलिंग में हिस्सा लेंगे.
ALSO READ: Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा मामले की जांच कर रहे दो ईडी अफसरों का हुआ अचानक तबादला
प्रांजय ने बताया कि मध्यप्रदेश में रेसलिंग का माहौल तैयार करने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसके तहत 24 फरवरी को छतरपुर के बागेश्वरधाम में, 28 फरवरी को इंदौर में और दो मार्च को रीवा के स्पोर्ट्स काप्लेक्स में रेसलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी,
इसमें सबसे अधिक हरियाणा और दिल्ली के रेसलर आएंगे, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की भी सहभागिता होगी, मध्यप्रदेश से केवल प्रांजय सिंह बाघेल ही शामिल होंगे. रीवा में पहली बार आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
कार्यक्रम में द ग्रेट खली के साथ ही उप मुयमंत्री राजेन्द्र शुक्ला भी मौजूद रहेंगे और रेसलर्स का उत्साहवर्धन करेंगे, प्रांजय ने बताया कि इस आयोजन के बाद रीवा एवं आसपास के युवा जो रेसलिंग की दुनिया में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए अवसर मिलेगा, आने वाले दिनों में रीवा में इंटरनेशनल प्रतियोगिता आयोजित कराने की भी योजना है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अचानक पहुंचे शासकीय विद्यालय, बच्चों से पूछा पहाड़ा
One Comment