New Mahindra XEV 9e Top Variant हुई लांच, जानिए बैटरी रेंज और कीमत
महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों में XEV 9e के टॉप वेरिएंट Pack Three को लांच कर दिया है. Mahindra XEV 9e Top Variant में किस तरह की बैटरी दी गई है, रेंज कितनी मिलेगी और कीमत क्या होगी, आइये जानतें हैं.

Mahindra XEV 9e Top Variant: घरेलू बाजार की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा भारतीय बाजार में पहले ही दो इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया गया था. जिसके डिजाइन से लेकर फ़ीचर्स तक कि जानकारी जब लोगों को पता चली तो Mahindra की देश मे काफी तारीफ भी हुई.
हर किसी ने इन दोनों गाड़ियों को देखकर कंपनीं की खूब तारीफ की. और अब महिंद्रा ने उन्ही दोनो गाड़ियों में XEV 9e और BE6 के टॉप वेरिएंट को लांच कर दिया है. लेकिन आज हम Mahindra XEV 9e Top Variant की बैटरी रेंज कीमत के बारे में डिटेल से जानेंगे
ALSO READ: All New Skoda Enyaq को Bharat Mobility 2025 में किया जाएगा शोकेस, जानिए कब होगी लांच
Mahindra XEV 9e Top Variant फ़ीचर्स
लांच हुई XEV 9e Top Variant के फ़ीचर्स की बात करें तो यह गाड़ी काफी ज्यादा फ़ीचर्स के साथ लाई गई है. जिसमे 12.3 इंच की ट्रिपल स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा इस एसयूवी में आपको हरमन कार्डन डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट बाले 16 स्पीकर, एम्बिएंट लाइट, इनफिनिटी रूफ, बूस्ट ड्राइविंग मोड़ के अलावा कई तरफ के प्रीमियम फ़ीचर्स दिए गए है.
ALSO READ: Maruti Suzuki Invicto 2025 में मिल रहा 2 लाख से भी ज्यादा का Discount Offer, जानिए डिटेल
Mahindra XEV 9e Top Variant बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको 79kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक देखने को मिलेगा. जो एक बार फुल चार्ज होने पर 656 किलोमीटर तक कि रेंज ऑफर करेगा. XEV 9e Top Variant में लगे मोटर से एसयूवी को 210 किलोवाट की पॉवर और 380Nm का टॉर्क मिलता है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी मात्र 6.8 सेकंड में 0 से 100 तक कि स्पीड को आसानी से पकड़ सकती है.
ALSO READ: Jeep Discount Offers in January 2025: जीप की गाडियों को खरीदने का सबसे अच्छा मौका, जानिए किसमे कितनी छूट मिल रही है.
Mahindra XEV 9e Top Variant कीमत
Mahindra XEV 9e Three Pack की कीमत 30.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. इसके अलावा इस एसयूवी को स्पेशल ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. जिसमे अगर आप 15.5 फीसदी की पेमेंट कर देतें हैं, तो आपको 6 साल के लिए 45450 रुपये की मासिक क़िस्त देना होगा.
One Comment