Madhya PradeshRewa newsसरकारी योजना

Rewa News: रीवा से मऊगंज सहित इन जगहों के लिए चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, शासन ने 6 बसों को दी स्वीकृति

Rewa Electric Bus Project: प्राइवेट बस संचालकों की मनमानी पर लगेगी लगाम, अमृत योजना के सूत्र सेवा (Amrit Yojana Sutra Seva) के तहत रीवा से चलेगी 6 इलेक्ट्रिक बसें, कम होगा किराया

WhatsApp Group Join Now

Rewa News: रीवा जिले वासियों को सरकार ने एक बार फिर से बड़ा तोहफा दिया है, सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत योजना के सूत्र सेवा के तहत रीवा से 6 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा, सरकार की अमृत योजना सूत्र सेवा (Amrit Yojana Sutra Seva) के तहत रीवा सहित आसपास के क्षेत्र के लिए कुल 6 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है.

सरकार की अमृत योजना के सूत्र सेवा के तहत न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी बल्कि निजी बस संचालकों की मनमानी पर भी लगाम लगाया जा सकेगा, इस योजना के तहत अब डीजल बसों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगे जिसमें से पहले चरण में प्रदेश भर में कुल 126 इलेक्ट्रिक बसों को चलाए जाने की अनुमति मिली है.

ALSO READ: Mp Weather News: मध्यप्रदेश में भी दिखा बर्फबारी का असर, 3 डिग्री तक लुढ़का पारा

इन जिलों को मिली इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत योजना के सूत्र सेवा (Amrit Yojana Sutra Seva) के तहत प्रदेश भर में कुल 126 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी जिसमें से रीवा जिले को 6, सतना में 2, सिंगरौली में 2, कटनी 4, सागर 14, उज्जैन 16, भोपाल 22, इंदौर 26, जबलपुर 14, ग्वालियर 4, देवास में 10 एवं खंडवा में 6 बसें चलाने की अनुमति मिली है.

रीवा नगर निगम ने भेजा था 18 बसों का प्रस्ताव

रीवा नगर निगम के द्वारा रीवा के लिए 18 बसों के संचालन का प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें कुल 13.83 करोड रुपए का खर्च आने वाला था, इस प्रस्ताव में रीवा शहर से मऊगंज, रीवा से चित्रकूट, रीवा से चाकघाट, रीवा से सिरमौर, रीवा से मैहर, रीवा से हनुमना सहित कई स्थानों के लिए बस चलाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था.

ALSO READ: Rewa News: रीवा के एलजी शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

रीवा से 6 बसों के संचालक को स्वीकृति

मध्य प्रदेश सरकार ने अमृत योजना के सूत्र सेवा के तहत रीवा से 6 बसों के संचालन (Rewa Electric Bus) को स्वीकृति दे दी है जिसमें कुल 9 करोड रुपए से अधिक का खर्च आने वाला है, इसके बाद अब रीवा से तीन रूटों पर बस चलेगी. इसमें से रीवा से मऊगंज, रीवा से सीधी, रीवा से चित्रकूट के लिए दो-दो बसें चलाई जाएगी इन तीन जगह के लिए हर एक बस दो-दो चक्कर लगाएगी.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर ने एसडीओ लोक निर्माण को थमाया नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!