Rewa Electric Bus: रीवा से चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएं
Rewa Electric Bus News: रीवा से मऊगंज चित्रकूट और सीधी जिले के लिए चलने वाली यात्री इलेक्ट्रिक बसों में मिलेंगी कई विशेष सुविधाएं, 9 करोड रुपए का बजट स्वीकृत

Rewa Electric Bus: मध्य प्रदेश में बरसों के इंतजार के बाद मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बसें चलने वाली है इससे न सिर्फ निजी बस संचालकों की मनमानी पर लगाम लगाया जा सकेगा बल्कि यात्रियों को बेहतरीन सुविधा के साथ-साथ पॉल्यूशन को कम करने में भी मदद मिलेगी,
अब सवाल यह है कि इन इलेक्ट्रिक बसों में आखिर यात्रियों के लिए क्या खास है तो हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं कि इस इलेक्ट्रिक बस में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे.
मध्य प्रदेश सरकार ने रीवा को 6 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी है जिसका संचालन नगर निगम के द्वारा किया जाएगा, रीवा में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने के लिए 9 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है और कुल 6 बसें 2-2 ट्रिप के लिए रीवा से मऊगंज चित्रकूट और सीधी जिले के लिए चलाई जाएँगी.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश में एक और वन मंडल का गठन, 24 कर्मचारियों की हुई पदस्थापना
इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा
सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है, जिससे यात्री पूरी सुख सुविधा के साथ सफर का आनंद ले पाए.
- बस में सीसीटीवी कैमरे की सुविधा.
- पीछे के कांच में एलईडी स्क्रीन.
- आरामदायक एवं खुली सीटें, खड़े होने की भी जगह.
- बस में चढ़ने के लिए लो फ्लोर ताकि बुजुर्गों को भी दिक्कत ना हो.
- कंडक्टर के पास कैमरे वाली एक स्क्रीन.
- पैनिक बटन सहित मेडिकेट की सुविधा.
- बस चालक के पास दरवाजे का कंट्रोल.
- बस में टायर प्रेशर समेत कई प्रकार के सेंसर.
- बस में जीपीएस सिस्टम सुविधा.