MP News: मध्य प्रदेश में एक और वन मंडल का गठन, 24 कर्मचारियों की हुई पदस्थापना
New Forest Division Maihar: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नए वन मंडल का गठन, अब एमपी में 64 की जगह होने जा रहे 65 वन मंडल, 24 कर्मचारियों की पदस्थापना

MP News: मध्य प्रदेश शासन वन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए नए वन मंडल का गठन किया गया है, मध्य प्रदेश में अब तक 64 वन मंडल थे लेकिन अब नए वन मंडल के गठन से इसकी संख्या 65 होने जा रही है, गौरतलब है कि सतना जिले से अलग करके मैहर को अलग नया जिला (Maihar District) बनाया गया था.
मैहर जिले का गठन होने के बाद काफी समय से मैहर वन मंडल (Forest Division Maihar) गठित करने की कार्यवाही भी चल रही थी जिसे अब पूरा कर लिया गया है और 24 कर्मचारियों की पदस्थापना करते हुए मैहर को मध्य प्रदेश का नया वन मंडल बनाया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में नशे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 1 करोड़ का अवैध नशा जप्त
कुल 24 नए पदों का सृजन
सतना जिले से अलग करके मैहर को नवीन वन मंडल कार्यालय मुख्यालय मैहर प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें कुल 24 कर्मचारियों के पदस्थापन की गई है, सूची के अनुसार उपवन क्षेत्रपाल 04, वनरक्षक 06, शीघ्र लेखक 01, मानचित्रकार 01, लेखपाल 01, सहायक ग्रेड 02, सहायक ग्रेड 09, कुल 24 पद नियुक्त किए गए हैं.
आदेश के महत्वपूर्ण बिंदु
- राज्य शासन एतद्वारा जिला मैहर में नवीन वनमण्डल कार्यालय मैहर मुख्यालय मैहर प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्रदान करता है.
- मैहर वनमण्डल के गठन उपरान्त मैहर वनमण्डल एवं सतना वनमण्डल की प्रशासनिक संरचना संलग्न परिशिष्ट-1 अनुसार होगी.
- वर्तमान वनमण्डल सतना से मैहर वनमण्डल में संलग्न परिशिष्ट-2 अनुसार 160 पद अंतरित किये जायें.
- मैहर वनमण्डल कार्यालय प्रारम्भ करने हेतु वनमण्डलाधिकारी के एक पद को भारतीय वन सेवा संवर्ग के स्वीकृत पदों से पूर्ति की जाये तथा निम्नानुसार 24 अतिरिक्त पदों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाती है.
- उक्त स्वीकृति मंत्रि-परिषद् आदेश आयटम क्रमांक 13 दिनांक 18 फरवरी, 2025 के अनुक्रम में जारी की गई है.
One Comment