Madhya Pradesh

दिल से दिल जोड़ने के काम आया गूगल ट्रांसलेटर, सात समंदर पार कर पवन के पास पहुंची रोजी

Rosie And Pawan Love Story: इतिहास में पहली बार दिल से दिल जोड़ने के काम आया गूगल ट्रांसलेटर, पवन के प्यार में पागल होकर ब्राजील से मध्य प्रदेश के भिंड आ पहुंची 51 साल की महिला रोजी

Rosie And Pawan Love Story: प्यार में हद से गुजर जाना तो आपने सिर्फ कहावतों में ही सुना होगा लेकिन इसे असल जिंदगी में देखना है तो आप पवन और रोजी (Rosie And Pawan) की स्टोरी को देख सकते हैं, दरअसल ब्राजील की रहने वाली 51 साल की रोजी अपने पति और बच्चों को छोड़कर मध्य प्रदेश के भिंड आकर शादी पवन से करने का फैसला लिया है. भाषा को ट्रांसलेट करने वाला गूगल ट्रांसलेटर (Google Translate) इतिहास में पहली बार दिल से दिल जोड़ने के काम भी आ गया.

दरअसल मध्य प्रदेश के भिंड जिला स्थित जमुना रोड नयापुरा में रहने वाले पवन गोयल (Pawan Goyal) जो नौकरी की तलाश में अपने जिले से निकलकर गुजरात के कच्छ पहुंचे जहां उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी को ज्वाइन किया, पवन गुजरात में ही रहकर अपना गुजारा कर रहे थे.

ALSO READ: भगवान कृष्ण से जुड़े इन आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाए Abhinav Arora, सोशल मीडिया पर फिर हुए ट्रोल

इसी बीच एक वर्ष पहले ब्राजील की महिला रोजी नाइड शिकेरा उम्र 51 वर्ष भारत घूमने के लिए आई हुई थी वह गुजरात घूम ही रही थी कि अचानक उनकी मुलाकात भिंड के रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड पवन गोयल से होती है, पहले तो दोनों ने एक दूसरे को दिखा और फिर आंखों ही आंखों में दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया और यह रिश्ता आंखों से उतर कर दिल में बस गया.

गूगल ट्रांसलेटर बना माध्यम

गूगल ट्रांसलेटर को अब तक आपने शब्दों को ट्रांसलेट करते ही देखा होगा, लेकिन इतिहास में शायद पहली बार गूगल ट्रांसलेटर (Google Translate) ने दिल से दिल को जोड़ने का काम भी किया है, दरअसल पवन गोयल जिन्हें इंग्लिश नहीं आती थी और रोजी नाइड शिकेरा को हिंदी समझ नहीं आती थी इस दौरान दोनों ने गूगल ट्रांसलेटर का उपयोग कर अपने प्यार का इजहार किया.

इस इजहार के बाद रोजी नाइड शिकेरा वापस ब्राज़ील चली गई लेकिन दोनों ने व्हाट्सएप और गूगल ट्रांसलेटर के माध्यम से एक दूसरे से बात जारी रखी, इसके बाद धीरे-धीरे दोनों का प्यार दिन दोगुना और रात चौगुन बढ़ने लगा.

ALSO READ: Panchayat 4 Release Date: फुलेरा गांव में एक बार फिर से लौटी रौनक शुरू हुई पंचायत सीजन 4 की तैयारी, जानिए कब होगी रिलीज

पति और बच्चों को छोड़ भिंड पहुंची रोजी 

ब्राज़ील की महिला  रोजी नाइट सिकेरा नैसिमेंटो मारियो यूनिश सिकेरा जिसकी उम्र 51 साल है उन्होंने पवन के प्यार के खातिर अपने पति और 32 साल के बेटे को छोड़ दिया और वह भारत आ पहुंची, इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर पवन ने उन्हें रिसीव किया और फिर रोजी को लेकर वह अपने गांव भिंड जिले पहुंचे जहां माता-पिता से आशीर्वाद लेने के बाद अब दोनों शादी की तैयारी कर रहे हैं.

अपर कलेक्टर के पास किया शादी के लिए आवेदन

पवन और रोजी अब शादी के बंधन में बांधना चाहते हैं मीडिया को जानकारी देते हुए रोजी ने बताया कि उनका पूरा नाम रोजी नाइट सिकेरा नैसिमेंटो मारियो यूनिश सिकेरा है, वह अपनी मर्जी से भारत आई है और इस रिश्ते के लिए उनके पति और उनका बेटा भी तैयार है इस संबंध में दोनों ने अपर कलेक्टर न्यायालय में शादी के लिए आवेदन भी दिया है.

ALSO READ:  BSNL का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, मात्र 5.5 रुपए प्रतिदिन में 45 दिन तक चलेगा फोन – BSNL Best Recharge Plan

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!