Business NewsMadhya Pradeshसरकारी योजना

CM Mohan Yadav UK और Germany के लिए हुए रवाना, विदेशी उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

CM Mohan Yadav UK और Germany के लिए हुए रवाना पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत होकर कहां की मध्य प्रदेश को औद्योगिक रूप से सक्षम बनाना ही हमारा लक्ष्य

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) UK और Germany के लिए रवाना हो चुके हैं, यह विदेश यात्रा मध्य प्रदेश को औद्योगिक रूप से सक्षम बनाने के लिए है, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेश में बैठे उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे और मध्य प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे.

दरअसल मध्य प्रदेश में आगामी वर्ष 2025 फरवरी महीने में एक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेश यात्रा पर है, मोहन यादव ने कहा हमारा फर्ज बनता है कि हम विदेशी निवेशकों को भी मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट करने के लिए आमंत्रित करें जिससे मध्य प्रदेश औद्योगिक रूप से सक्षम बन सके.

ALSO READ: Mauganj Breaking: सर फटने के इंतजार में बैठा था मऊगंज जिला प्रशासन, अब शुरू हुई अतिक्रमण गिराने की कार्यवाही

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पहले भोपाल से मुंबई के लिए रवाना हुए और फिर यूके के लिए उड़ान भरी मोहन यादव ने यूके जाने से पहले पत्रकार वार्ता दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में हर संभाग स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव आयोजित हुई हर संभाग को सक्षम बनाने के लिए औद्योगिकरण के प्रयास लगातार जारी है.

इस पत्रकार वार्ता दौरान उन्होंने रीवा, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन के साथ-साथ अन्य संभागों का नाम लेते हुए बताया कि हम निवेशकों के लिए अलग-अलग प्रकार के घरानों को आमंत्रित कर रहे हैं ताकि मध्य प्रदेश औद्योगिक रूप से सक्षम बन सके एवं यहां रोजगार के नए साधन भी उपलब्ध हो सके.

ALSO READ: MP Politics: मोहन सरकार में शिवराज समर्थित विधायकों का हाल बेहाल, हालात पर लागू होती है यह शायरी

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!