Mauganj Breaking: सर फटने के इंतजार में बैठा था मऊगंज जिला प्रशासन, अब शुरू हुई अतिक्रमण गिराने की कार्यवाही
मऊगंज महादेवन शिव मंदिर परिसर की भूमि से अतिक्रमण गिराने की कार्यवाही शुरु, भारी बवाल के बाद नींद से जगा प्रशासन
Mauganj Breaking: मऊगंज जिले के देवरा महादेवन शिव मंदिर की भूमि से अतिक्रमण गिराने की कार्यवाही शुरू हो गई है लेकिन इस कार्यवाही को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मऊगंज जिला प्रशासन सर फटने के इंतजार में बैठा रहा हो, दरअसल कई महीनो पहले हिंदू संगठन के द्वारा मंदिर परिसर की भूमि में स्थित मजार की बाउंड्री वॉल सहित अन्य अतिक्रमण गिराने को लेकर ज्ञापन दिया गया था.
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि मंदिर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा लेकिन मऊगंज जिला प्रशासन अपने आश्वासन से ही मुकर गया और बड़ी घटना के इंतजार में बैठा रहा. जब सारी घटनाएं घट चुकी तब मऊगंज जिला प्रशासन की नींद खुली और अब मजार की बाउंड्री गिराई जा रही है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज विधायक ने खुद को किया कमरे में कैद, दरवाजा तोड़ने की तैयारी में पुलिस
गौरतलाप है कि मऊगंज महादेवन शिव मंदिर देवरा में पिछले दिनों अतिक्रमण गिरने को लेकर हिंसक झड़प देखने को मिली थी जहां पत्थर बाजी के चलते कई लोग घायल हुए थे जिसके बाद मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को हिरासत में लिया गया था मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को पुलिस के द्वारा दो बार गिरफ्तार किया गया फिलहाल अभी उन्हें नईगढ़ी रेस्ट हाउस में नजर बंद करके रखा गया है,
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अतिक्रमण हटाने की जिद पर अड़े हुए हैं उन्होंने भोजन त्याग कर खुद को कमरे के भीतर कैद कर लिया है फिलहाल प्रदीप पटेल की जिद के बाद प्रशासन मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंचा और अब मंदिर परिसर की भूमि पर स्थित मजार की बाउंड्री गिरने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
बुलडोजर से गिराया गया दीवार का पहला हिस्सा
मऊगंज महादेवन शिव मंदिर देवरा में अतिक्रमण गिरने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है प्रशासन ने अतिक्रमण की गई दीवार का पहला हिस्सा बुलडोजर की मदद से गिरा दिया है जानकारी के अनुसार मौके पर 6 बुलडोजर के साथ मलवा हटाने के लिए कई डंपर भी बुलाए गए हैं जिनकी मदद से तेजी से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज देवरा महादेवन मंदिर दंगा कांड की पूरी सच्चाई, ऐसे हुई बवाल की शुरुआत
हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है जानकारी के अनुसार सड़क से लेकर मंदिर परिसर और अतिक्रमण किए गए स्थान पर भी भारी पुलिस बल मौजूद है, और तेजी के साथ मंदिर की भूमि से अतिक्रमण गिराने का कार्य चल रहा है.
2 Comments