Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज देवरा महादेवन मंदिर दंगा कांड की पूरी सच्चाई, ऐसे हुई बवाल की शुरुआत

मऊगंज देवरा महादेवन मंदिर में भड़की हिंसा, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को कलेक्टर के आदेश पर किया गया गिरफ्तार, जानिए पूरे बवाल की शुरुआत कैसे हुई

Mauganj News: मऊगंज जिले में आज उसे समय भारी बवाल मच गया जब मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल देवरा महादेवन मंदिर पहुंचते हैं. मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही पूरे प्रशासनिक अमला के सामने ही पत्थरबाजी शुरू हो जाती है चारों तरफ भगदड़ का माहौल निर्मित हो जाता है और बाद में मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस विधायक को गिरफ्तार कर लेती है, और हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि कलेक्टर को धारा 163 लगानी पड़ जाती है. 

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवान भोलेनाथ का एक मंदिर है जो देवरा महादेवन मंदिर के नाम से मशहूर है, विवाद की शुरुआत कुछ महीने पहले होती है जब स्थानीय लोगों के द्वारा कहा गया की मंदिर परिसर की बाउंड्री वाल को तोड़कर अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही है और वही मंदिर की भूमि में कथित तौर पर विशेष समुदाय के द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिसको लेकर पहले भी बवाल हो चुका था बाद में मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव पहुंचते हैं और उन्होंने मंदिर की जमीन से अतिक्रमण को हटाकर उज्जैन के तर्ज पर महलोक बनाने की बात कही गई थी.

ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, त्योंथर, मनगवां, सिरमौर, सेमरिया व जवा के SDM के वेतन आहरण पर लगाई रोंक

अतिक्रमण हटाने का आदेश हनुमना तहसील न्यायालय से जारी होता है लेकिन इस आदेश को मुस्लिम पक्ष के द्वारा हाई कोर्ट में जाकर चुनौती दी जाती है, जिसके बाद हाई कोर्ट से स्थगन आदेश जारी होता है.

लेकिन पिछले तीन दिनों से हिंदूवादी नेताओं के द्वारा मंदिर परिसर में आमरण अनशन किया जा रहा था इसी बीच एंट्री होती है मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की…. दरअसल मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल झारखंड चुनाव में गए हुए थे इस दौरान विधायक झारखंड से सीधे मऊगंज के देवरा महादेव मंदिर पहुंचते हैं उनके साथ भारी संख्या में लोग भी मौजूद थे

मंदिर परिसर में बुलडोजर भी पहले से तैयार खड़ा था और विधायक के आदेश के बाद बुलडोजर अतिक्रमण की गई दीवाल पर चलाए जाने लगा तभी दूसरे पक्ष के द्वारा पत्थरबाजी शुरू हो जाती है, स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही दीवार पर बुलडोजर चलाने की बारी आई वैसे ही प्री प्लान तरीके से लगभग 100 से 200 की संख्या में लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, इस पत्थर बाजी में कई लोगों का सर खुल जाता है. बाजी की इस घटना में कुल पांच लोग घायल होते हैं जिसमें से दो पुलिसकर्मी और तीन अन्य लोगों को चोट आई है.

ALSO READ: Train Cancelled: रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, रीवा बिलासपुर सहित 4 जोड़ी ट्रेनें निरस्त

इस घटना के कुछ घंटे पहले भी हिंदूवादी नेता संतोष तिवारी के द्वारा फावड़े की मदद से अतिक्रमण को स्वयं ही हटाने की कोशिश होती है लेकिन तभी दूसरा पक्ष लाठी डंडा लेकर सामने आ जाता है इसके बाद भगदड़ मच जाती है.

इस भगदड़ के बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा किसी तरीके से बावल को शांत कराया जाता है लेकिन मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा दोबारा से मौके पर मौजूद बुलडोजर की मदद से एसपी कलेक्टर के सामने ही बाउंड्री वॉल को गिराने की कोशिश की जाती है, लेकिन तभी आसमान से पत्थर बरसाने लगते हैं और थोड़ी देर में जवाब के तौर पर दूसरे पक्ष के द्वारा भी पत्थरबाजी शुरू कर दी जाती है और बाद में आगजनी की घटना भी होती है

हालात इतने बिगड़ गए की मौके पर मौजूद एसपी कलेक्टर को भी जान बचाकर भागना पड़ा, बाद में रीवा से अतिरिक्त पुलिस बल मऊगंज के लिए रवाना होता है लेकिन स्थानीय लोग हैरान तब रह गए जब मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा विधायक प्रदीप पटेल को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया जाता है कलेक्टर अजय श्रीवास्तव कहते हैं हम आपको गिरफ्तार कर रहे हैं आपको जेल ले जाया जा रहा है, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करते हुए सामुदायिक भवन रीवा में रखा गया है.

ALSO READ: Vyapam Scam: व्यापम घोटाला का चौंकाने वाला मामला, कांस्टेबल ने 11 साल तक कर ली नौकरी अब 14 साल की हुई जेल

इस बवाल के बाद नाराज हुए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को मनाने के लिए खुद मऊगंज एसपी रसना ठाकुर भी उनके सामने गिड़गिड़ाते हुई नजर आई. इस पूरे मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष का कहना है कि इस अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश जारी किया है और जब तक न्यायालय इसमें कोई फैसला नहीं सुना देता तब तक अतिक्रमण नहीं गिराया जा सकता. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है स्थिति नियंत्रण है और कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा धारा 163 लागू कर दिया गया है

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कलेक्टर की कार्यशैली पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं विधायक का कहना है कलेक्टर ने कई दलालों को पाल रखा है और कलेक्टर कांग्रेस के इशारों पर काम कर रहे लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अपनी ही सरकार में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को कौन-कौन से दिन देखने पड़ेंगे…. 

मऊगंज जिले में पिछले कुछ महीनो से जिला प्रशासन और मऊगंज विधायक के बीच सामंजस स्थापित नहीं हो पा रहा है कभी मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पुलिस अधिकारियों पर नशा माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हैं तो कभी कलेक्टर पर दलालों के साथ मिलकर काम करने की बात कहते हैं पिछले दिनों इन्हीं मामलों को लेकर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे के चौखट में पहुंचकर साष्टांग भी हुए थे और अब कलेक्टर के आदेश पर विधायक को गिरफ्तार भी कर लिया गया.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!