Rewa Govindgarh Train: रीवा जिला वासियों को एक और बड़ी खुशखबरी..! जल्द शुरू होगी रीवा गोविंदगढ़ ट्रेन सेवा
Rewa Govindgarh Train: रीवा गोविंदगढ़ मार्ग पर जल्द शुरू होगी ट्रेन सेवा तैयारी शुरू अंतिम चरण पर गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य
Rewa Govindgarh Train: रीवा जिला वासियों को एक बार फिर से बड़ी सौगात मिलने जा रही है क्योंकि जल्द ही रीवा गोविंदगढ़ मार्ग पर ट्रेन (Rewa Govindgarh Train) सेवा शुरू होने जा रही है जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से है और गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है, इसके बाद मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला 30 नवंबर को इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि रीवा और डभौरा के बाद गोविंदगढ़ जिले का तीसरा रेलवे स्टेशन है और उद्घाटन के बाद यह क्षेत्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण परिवहन केंद्र बन जाएगा.
गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर बनाए गए दो प्लेटफार्म
गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण ललितपुर-रीवा-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत किया गया है, इस स्टेशन में दो प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं, जिनके बीच यात्रियों की आवाजाही के लिए पैदल पथ भी बनाया गया है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई हैं.
इसके अलावा एक छोटा यात्री प्रतीक्षालय भी तैयार किया गया है. स्टेशन में एक टिकट काउंटर भी है, जहां फिलहाल जनरल टिकट मिल रही है, इसके अलावा तीन ट्रैक बिछाए गए हैं, जिनमें से दो प्लेटफॉर्म पर खड़ी होने वाली ट्रेनों के लिए निर्धारित किए गए हैं.
ALSO READ: Rewa Airport: यात्रीगण कृपया कुर्सी की पेटी बांध ले, रीवा एयरपोर्ट से आज उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट
वाहन पार्किंग की पर्याप्त सुविधा
गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थान तैयार किया गया है, ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन के चालू होने के बाद गोविंदगढ़ से लोग सीधी, सिंगरौली सहित विभिन्न मार्गों की यात्रा कर सकेंगे गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन तैयार है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए पहुंचने के लिए जो मुख्य मार्ग है वह ऊबड़-खाबड़ गांव के रास्ते से गुजरता है, जहां बारिश के दौरान पानी भर जाता है.
Rewa Govindgarh Railway Station Inauguration
स्टेशन शुरू होने के बाद ट्रैफिक का दबाव इस रूट पर बढ़ सकता है, फिलहाल इस मार्ग को लेकर कोई खास सुधार नहीं किया गया है, हालांकि रेलवे ने अपनी जमीन पर कंक्रीट रोड का निर्माण किया है. इसके अलावा बांसा गांव में रेलवे क्रॉसिंग बिना फाटक के है, जो सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक हो सकता है.
सडक़ के बीच से रेलवे ट्रैक बिछा है जिस पर फाटक लगवाने की आवश्यकता है, उद्घाटन के बाद गोविंदगढ़ से कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी, इसको लेकर फिलहाल संशय है. रेलवे ने अभी इसके लिए कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है, माना जा रहा है कि कुछ ट्रेनों का विस्तार गोविंदगढ़ तक किया जा सकता है.
ALSO READ: Rewa Airport: यात्रीगण कृपया कुर्सी की पेटी बांध ले, रीवा एयरपोर्ट से आज उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट
जल्द शुरू होगी Rewa Govindgarh Train
उद्घाटन को लेकर तैयारियां जारी गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और जल्द इसका उद्घाटन कराया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं, दो फ्लेटफार्म का निर्माण यहां पर हुआ है। अभी ट्रेनों को लेकर शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. गोविन्दगढ़ रीवा के बीच जल्द ट्रेन सुविधा शुरू होगी.