सरकारी योजना

Sukanya Samriddhi Yojana 2024: सरकार की इस योजना में मिलेंगे 70 लाख रुपए. टैक्स देने की भी झंझट नही

Sukanya Samriddhi Yojana सरकार की एक स्कीम ऐसी है, जो भारत की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत 70 लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती है साथ ही कोई भी टैक्स भरने की भी झंझट नहीं होगी

Sukanya Samriddhi Yojana 2024: केंद्र सरकार भारत के सभी लोगों को लाभ देने के लिए कोई ना कोई स्कीम लेकर आती रहती है. जिससे आम जनता को मुनाफा हो सके. ऐसे ही स्कीम के तहत सरकार ने एक स्कीम निकाला है जो भारत की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएगा. Sukanya Samriddhi Yojana के माध्यम से बेटियां 70 लाख रुपए तक की कमाई कर सकती है. इस कमाई में बेटियों को कोई टैक्स भी नहीं देना होगा.

Village Business Idea In Hindi: गांव के लिए सबसे परफेक्ट बिजनेस आइडिया होगी सरकारी नौकरी जैसी कमाई

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है (Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai)

सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में आसान भाषा मे समझतें हैं. सरकार के इस स्कीम के तहत बेटियों के अभिभावक द्वारा बेटियों के नाम से खाता खोला जा सकता है. इस योजना में बेटियों का खाता जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक खोला जा सकता है.

इस योजना का मकसद बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के तहत अगर आप अपनी बेटी के सुकन्या समृद्धि अकाउंट में प्रति महीने 12500 रुपये जमा करतें हैं तो बेटी के 21 साल की उम्र के पूरे होने पर करीब 64 लाख रुपये मिलेंगे.

Amrit Bharat Train: “मोदी की गारंटी” सरकार ने देश में 50 अमृत भारत ट्रेनों के विस्तार को दी मंजूरी

Sukanya Samriddhi Yojana के लिए ब्याज दर

हम बात कर रहें हैं सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जिसमें बालिकाओं के लिए एक टैक्स फ्री स्मॉल सेविंग स्कीम 2024 की तिमाही के लिए इस स्कीम में 8.2% की ब्याज दर से ब्याज दिया जाएगा. इसमें हर साल 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख तक का निवेश किया जा सकता है, साथ ही Income Tax की धारा 80C के तहत डेढ़ लाख रुपए तक के टैक्स में छूट का दावा भी किया जा सकता है.

इतना ही नहीं इसके ब्याज पर भी कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी. इसका मतलब यह है कि सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी.

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों के लिए भारतीय निवासी होना जरूरी है साथ ही बेटियों कानूनी माता-पिता होना भी जरूरी है. इस योजना में 10 साल की बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश किया जा सकता है. आप SSY (सुकन्या समृद्धि योजना) अकाउंट को बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की उम्र खुलवा सकतें हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना में सिर्फ दो लड़कियों का एकाउंट खोला जा सकता है लेकिन अगर आपकी जुड़वा बेटियां हैं तो 3 लड़कियों के लिए भी आप SSY (Sukanya Samriddhi Yojana) एकाउंट खुलवा सकतें हैं.

Gas Connection Kyc: गैस धारकों को 31 मार्च से पहले करना होगा यह काम, वरना नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन कैसे करें (Sukanya Samriddhi Yojana Online Apply)

सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अपने मोबाइल फोन से ही ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.

  • आवश्यक दस्तावेज: आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करें, जैसे कि बेटी का जन्म प्रमाणपत्र, पिता का पहचान पत्र, बैंक खाता आधारित पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि.
  • बैंक जाएं: अगला कदम है सुकन्या समृद्धि खाता खोलना. आप इसे लोकल बैंक में खोल सकते हैं जो इस योजना को समर्थित करता है. बैंक जाकर स्थानीय बैंक कर्मचारियों से इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें और योजना के तहत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज साझा करें.
  • आवेदन पत्र भरें: बैंक में जाने के बाद, आपको सुकन्या समृद्धि खाता ( Sukanya Samriddhi Account) खोलने के लिए आवेदन पत्र भरना होगा. आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी और दस्तावेज शामिल होने चाहिए.
  • जमा राशि जमा करें: खाता खुलने के बाद नियमित अंतराल पर निर्धारित राशि जमा करें. इस योजना के तहत निर्धारित समय पर जमा की गई राशि के आधार पर आपको ब्याज मिलता है.

सुकन्या समृद्धि योजना के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए आप स्टेट बैंक के आधिकारिक वेबसाइट को क्लिक करके इस योजना संबंधित सभी नियम और कायदे कानून को पढ़ सकते हैं.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!