Business News

Amrit Bharat Train: “मोदी की गारंटी” सरकार ने देश में 50 अमृत भारत ट्रेनों के विस्तार को दी मंजूरी

Vande Bharat Express Train की तर्ज पर गरीब और आम आदमी के लिए सरकार चलाने जा रही अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) कम किराए के साथ भी मिलेंगे कई आधुनिक फीचर्स

Amrit Bharat Train: केंद्र सरकार ने एक बार फिर से देश को बड़ी सौगात दी है क्योंकि अब बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तर्ज पर ही देश में कुल 50 नई अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इसके विस्तार को मंजूरी दे दी गई है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 50 नई Amrit Bharat Train चलाने की घोषणा कर दी है. नई ट्रेनों के आ जाने से आम आदमी को फायदा होगा.

सरकार द्वारा चलाई गई बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) खूब लोकप्रिय रही यह पूरी तरह से वाताअनुकूलित होने के साथ-साथ महंगी भी है. जिसको देखते हुए सरकार ने आम आदमी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर ही नॉन एसी अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) को मंजूरी दे दी है.

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सरकार ने 30 दिसंबर 2023 को ही लॉन्च कर दिया गया था इसके बाद दो ट्रेन अयोध्या से दरभंगा और मालदा से बेंगलुरु के बीच चलाई जा रही थी. इन ट्रेनों की खास बात यह है कि इसमें कई आधुनिक फीचर्स होने के साथ-साथ किराया भी काम है. जिसके कारण गरीब और आम आदमी भी इसमें आसानी से सफर कर सकते हैं.

Toyota Fortuner को पटकनी देने भारत में आ रही है Ford Endeavour, जानिए कब होगी लॉन्च

 रेलवे ने ऐसी 50 नई ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है हालांकि इनकी समय-सीमा और रूट चार्ट तय होना बाकी है. इन ट्रेनों में कई सुविधाएं होंगी. इनमें दिव्यांगों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. ट्रेन में सामान रखने वाली जगह में भी कुशन लगाया गया है. हर सीट पर चार्जिग पॉइंट, बॉटल होल्डर है. ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा, आधुनिक शौचालयों की सुविधा है.  सुरक्षा के लिए कवच सिस्टम भी है लोको पायलट की सीट डिजाइन खास है.

इतनी होगी Amrit Bharat Train की रफ्तार

यह Amrit Bharat Train पुल-पुश तकनीक पर आधारित है. इसमें ट्रेन के आगे और पीछे इंजन लगे हैं. इसमें आगे का इंजन पुल करता है, पीछे का इंजन पुश करता है. इससे ट्रेन की गति आसानी से बढ़ती है. वहीं कर्व या ब्रिज पर झटके भी कम लगते हैं. फिलहाल ट्रेन की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटा रखी है. ट्रेन में 22 कोच होंगे. इनमें 1500 यात्री सफर कर सकेंगे इसी के साथ ही हर स्टेशन की जानकारी अनाउंसमेंट करके यात्रियों को दे दी जाएगी.

Ola Electric Scooter की कीमत को किया गया 25000 कम, Ola S1 X+ की कीमत हुई कम

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!