Railway Budget 2024: देश को मिलने वाली है 400 नई बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी | Budget 2024 Live Update
Railway Budget 2024 को लेकर आई बड़ी अपडेट देश के कोने-कोने में दौड़ेंगे 400 नई बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन - Budget 2024 Live Update
Railway Budget 2024: भारत की रेल पटरियो में अब 400 नए बंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की योजना पर काम चल रहा है, फिलहाल 41AC ट्रेन विभिन्न रूटो पर दौड़ रही हैं. विशेषज्ञों के अनुसार वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जाने बाले अपने आगामी बजट मे रेलवे के लिए रिकॉर्ड तीन लाख करोड रुपए की व्यवस्था की जा सकती है. क्योंकि वंदे भारत ट्रेनों के माध्यम से देश को पर्यटन हब बनाने पर फोकस किया जा रहा है.
Budget 2024 Live Update: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashvni Vaishnav) ने हाल ही में इन ट्रेनों की गति बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटा करने का ऐलान किया था. इसके लिए ट्रेनों की सुरक्षा उपायों में कई तरह के बदलाव करने पड़ेंगे. इसके अलावा अमृत भारत स्टेशन स्कीम के लिए भी ज्यादा पैसा दिया जा सकता है.
Mahindra Scorpio N की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, यह फीचर्स भी हटाने की जानकारी आई सामने
वंदे भारत और अमृत भारत की सफलता पर सवार रेलवे के लिए वित्त मंत्री बड़े ऐलान कर सकती हैं अंतरिम बजट 2024-25 में इंडियन रेलवे के लिए पर्याप्त पूंजी की व्यवस्था की जा सकती है. पिछले वित्त वर्ष मे वित्त मंत्री ने 2.40 लाख करोड़ रुपए रेलवे को दिए थे. इस बार 3 लाख करोड रुपए बजट में प्रावधान बनाया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबला इस बार 25% ज्यादा बजट भारतीय रेल को मिलने के आसार हैं.
Budget 2024 Live Update: रेल बजट 2024 को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashvni Vaishnav) ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय रेलवे अगले 5 वर्षों में 3000 नई ट्रेन शुरू करेगा जो भारत के छोटे बड़े शहरों को आपस में कनेक्ट करेंगे भारतीय रेलवे के द्वारा सेमी हाई स्पीड प्रीमियम कनेक्टिविटी के लिए अपने नेटवर्क पर वंदे भारत ट्रेन शुरू कर रहा है. इंडियन रेलवे का पूरा फोकस यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना है.
One Comment