Business News

Mahindra Scorpio N की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, यह फीचर्स भी हटाने की जानकारी आई सामने

Mahindra Scorpio N पर नया अपडेट आपको निराश कर सकता है, नया अपडेट क्या है आइये जानते हैं

Mahindra Scorpio N: महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन जो पिछले साल 2022 से बेची जा रही है. लेकिन अब महिंद्रा की इस गाड़ी के लिए कुछ नए अपडेट पेश हुए हैं. नया अपडेट महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के फीचर्स को लेकर हुए हैं महिंद्र स्कॉर्पियो एन के सभी वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. वहीं कुछ फीचर्स को हटाने की जानकारी सामने आई है. The price of Mahindra Scorpio N has also been increased

Toyota Fortuner को इस साल मिलेगी टक्कर बाली गाड़ी, Fortuner की जगह लेने आ रही है यह गाड़ियां

These features will no longer be available in Mahindra Scorpio N Z4 and Z6

महिंद्र स्कॉर्पियो एन के z4 और z6 में अब ग्राहकों को कूल्ड ग्लव बॉक्स नहीं मिलेगा. z6 में अब पहले से छोटा 4.2 इंच की एमआईडी मिलेगी. वही कीमत अब महिंद्रा के स्कॉर्पियो एन की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. इसके z4 में 34000 की बढ़ोतरी देखी गई है और साथ ही z6 में 31000 की बढ़ोतरी की गई है.

महिंद्रा के डीलरों को को भी किया गया सूचित | Mahindra Scorpio N Price

महिंद्रा के डीलरों को यह नई जानकारी दे दी गई है कि स्कॉर्पियो एन के z4 और z6 वेरिएंट अब कूल्ड ग्लव बॉक्स के साथ नही आएगी. कूल्ड ग्लव बॉक्स की सुविधा अब सिर्फ टॉप मॉडल में देखने के लिए मिलेगा. इसके अलावा z6 वेरिएंट में 7 इंच की कलर TFT स्क्रीन को हटा दिया गया है और अब 4.2 इंच का मोनोक्रोम एमआईडी दिया जाएगा. साथ ही इसके बेस मॉडल z4 में यही स्क्रीन दिया जाएगा. एड्रेनॉक्स कनेक्ट फीचर और बिल्ड इन अलेक्सा कंपैटिबिलिटी को भी इन्फोटेनमेंट सिस्टम से हटा दिया गया है.

Best automatic Car Under 15 Lakh: ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी मिलती है ये गाड़ियां, जानिए कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!