New Brezza 2024: अब बढ़ गई मारुति सुजुकी ब्रेजा की माइलेज, जल्द ही ले आइये Maruti की यह नई SUV
Maruti Suzuki ने किया कमाल अब शानदार प्राइस और बेहतरीन माइलेज में मिलेगी यह SUV
New Maruti Brezza में फिर से दिया जाने लगा माइल्ड हाइब्रिड. पहले मारुति ने Brezza के माइल्ड हायब्रिड वैरिएंट को बंद कर दिया था लेकिन Brezza के नए कस्टमर के लिए खुशखबरी की बात है कि अब नई ब्रेजा के माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट को लांच कर दिया गया है. आईए जानते हैं कि इसकी पहले की तुलना में कितनी माइलेज बेहतर हुई है.
Toyota Land Cruiser: आज बुक करेंगे तो 4 साल बाद मिलेगी टोयोटा की यह एसयूवी, जानिए खासियत
बिस्तार
भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी ब्रेजा के टॉप MT वेरिएंट को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ फिर से लांच कर दिया है. अब यह गाड़ी 1.5 लीटर K15C माइल्ड हाइब्रिड इंजन को टॉप मॉडल ZXI MT और ZXI+MT बाके वेरिएंट में फिर से लांच किया हैं. बता दे पिछले साल निर्माता ने इस गाड़ी के माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट को जुलाई महीने में बंद कर दिया था लेकिन एक बार फिर से इसको लॉन्च कर दिया गया है.
Toyota Fortuner : जानिए क्यों है टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ियों का बादशाह, आईए जानते हैं इसकी खासियत
मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत (Maruti Suzuki Brezza Price)
Maruti Suzuki Brezza Price: माइल्ड हाइब्रिड के साथ नई ब्रेजा के टॉप मॉडल ZXI और ZXI+ को मैन्युअल वेरिएंट के साथ लांच किया है. नई Maruti Brezza की कीमत क्रमशः 11.5 लाख रुपए और 12.48 लाख रुपए है. नई ब्रेजा में माइलेज पहले मॉडल की तुलना में और भी अधिक हो गया है. पुरानी ब्रेजा का टॉप मॉडल 17.38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता था लेकिन नई ब्रेजा का माइलेज बढ़कर 19.89 किलोमीटर प्रति लीटर हो गया है. इससे यह समझ में आता है कि कंपनी ने नई Brezza पर काम किया है.
#Maruti has re-introduced smart hybrid technology in#Brezza MT. It was removed in July 2023. @MSArenaOfficial pic.twitter.com/NrlheP2Mtc
— Motor Arena (@MotorArenaIndia) January 23, 2024