Automobile News: Bharat Mobility Global Expo 2024 में Maruti Suzuki ने शोकेस किया Wagon R Flex Fuel और अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी eVX को
मारूती सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी Maruti Suzuki eVX और अपनी पहली फ्लेक्स फ्यूल इंजन बाली वैगनआर को शोकेस किया है
Automobile News: जैसा कि आप सभी को पता है की दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो चल रहा है. इसमें मारुति सुजुकी ने अपनी पहली फ्लेक्स फ्यूल बाली वैगनआर को शोकेस किया है साथ ही कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को भी शोकेस किया है जिसका नाम Maruti Suzuki eVX है. मारुति इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को इस साल के अंत तक में लॉन्च कर सकती है. साथ ही मारुति सुजुकी ने टोयोटा के साथ साझेदारी में टोयोटा के 27PL स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर इस गाड़ी को बना कर रही है.
इस कार को बेहतरीन केबिन स्पेस के साथ डिजाइन किया गया है. मारुति की इलेक्ट्रिक गाड़ी eVX 5 सीटर ऑप्शन के साथ आएगी. यह गाड़ी काफी ज्यादा फीचर्स के साथ मे आएगी जिसमें एक बड़ा पेनारमिक सनरूफ देखने के लिए मिलेगा. इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस क्रेटा के आसपास होगा. ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई मारुति सुजुकी की वेगन-आर अपने करंट मॉडल के जैसी ही है बस उस गाड़ी के एक्सटीरियर में पेंट स्कीम के साथ साथ नई ग्राफिक्स दिया गया है. यह wagon-R 85% एथेनॉल मिश्रण बाले पेट्रोल से चलने में सक्षम है. इस गाड़ी में करंट मॉडल जैसे ही फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Nissan X Trail Launch In India: भारत मे जल्द आएगी Nissan की यह गाड़ी, देगी Toyota Fortuner को टक्कर
Maruti Suzuki eVX में कंपनी ने इस बार इसका पूरा डिजाइन को नये तरह से डिजाइन किया है. इस गाड़ी को अगर एक झलक में देखा जाए तो यह गाड़ी कहीं से भी मारुति सुजुकी फैमिली की नहीं लगती. इस गाड़ी में नए डीआरएल के साथ एलईडी हैडलाइन, रेक्ड विंडस्क्रीन, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, मिक्सड मेटल के पहिए और बाएं तरफ के फेंडर पर चार्जिंग सॉकेट दिया गया है. भारतीय बाजार में इस मॉडल की शुरुआती कीमत लगभग 20 से 22 लाख से शुरू होने की उम्मीद है. eVX Concept का एक्सटीरियर डिजाइन काफी ज्यादा बोल्ड लुक के साथ आता है जो काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता है यह गाड़ी मारुति सुजुकी ब्रेजा के समान बोनस डिजाइन के साथ आती है. हालांकि कंपनी ने जिस गाड़ी को शोकेस किया है यह इसका कॉन्सेप्ट मॉडल है लेकिन जब यह गाड़ी प्रोडक्शन के लिए रेडी की जाएगी तो इसका लुक थोड़ा बहुत चेंज किया जाएगा.
Maruti Suzuki eVX Features
इस गाड़ी के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट मिलेगी, अगर इस गाड़ी में LED हेडलाइट, 360 डिग्री कैमरा तथा लेवल 2 का एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी कि ADAS दिया जाएगा.
Maruti Suzuki eVX Battery & Range
इस गाड़ी में शायद 60kWh की क्षमता बाला बैट्री पैक दिया जा सकता है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा. इसके अलावा इस गाड़ी में एक बैटरी पैक दिया जा सकता है जो 400 किलोमीटर की रेंज देने वाला हो सकता है. यह एक छोटा बैट्री पैक होगी जो 48kWh की क्षमता वाला होगा.
Wagon-R Flex Fuel मॉडल
मारुति सुजुकी का यह पहला फ्लेक्स फ्यूल मॉडल होगा जिसको भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया गया है. इसका डिजाइन जो करंट मॉडल वैगन-आर है, उसके जैसा ही है लेकिन एक्सटीरियर में फ्लेक्स फ्यूल ग्राफिक्स के साथ पेंट स्कीम मिलती है. इस गाड़ी में आपको 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड 4 सिलेंडर बाला इंजन मिलेगा जो 88.5 bhp की पावर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करने बाला होगा. बता दें कि यह इंजन 85% एथेनॉल मिश्रण बाले पेट्रोल से चल सकता है.
One Comment