Nissan X Trail Launch In India: भारत मे जल्द आएगी Nissan की यह गाड़ी, देगी Toyota Fortuner को टक्कर
Toyota की Fortuner को कड़ी टक्कर देने आ रही भारत मे Nissan X Trail. इस गाड़ी का सीधा मुकाबला Toyota की Fortuner से होगा
Nissan X Trail Launch In India: टोयोटा फॉर्च्यूनर का कार मार्केट में अलग ही दबदबा है. इस गाड़ी को सिर्फ एक ही गाड़ी अभी तक टक्कर दे पाई है वह है Ford Endeavour. इस गाड़ी का मुकाबला करने के लिए Nissan अपनी एक गाड़ी को लेकर भारतीय बाजार में आने वाली है. साथ ही उम्मीद है कि फोर्ड भी जल्द इंडिया में कम बैक करने वाली है अगर यह दोनों गाड़ी भारती बाजार में आ जाएंगे तो टोयोटा की फॉर्च्यूनर को दिक्कत हो सकती है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर ने भारतीय बाजार एक बड़ी SUV की जगह में पूरा कब्जा करके रखा है.इस गाड़ी की सेल्स इतनी ज्यादा है या फिर कहें कि इस गाड़ी को इतना पसंद किया जाता है की MG Gloster भी अभिन तक इस गाड़ी का मुकाबला नहीं कर पाई. लेकिन जल्द ही भारतीय मार्केट में इस गाड़ी को टक्कर देने वाली निशान की यह गाड़ी भारतीय बाजार में आने वाली है.
निसान स्ट्रैल को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है इसे 2024 के आखिर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने पिछले साल भारत के ज्यूक, कश्काई और एक्स ट्रेल को लॉन्च करने के इरादे का खुलासा किया था.
Paytm Payment Bank पर RBI का एक्शन, जानिए Fastag का क्या होगा ?
भारत मे देखी गई Nissan X-Trail
NISSAN X-TRAIL को भारत की सड़कों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. जिसे हाल ही में USA में 2024 Nisaan X-Trail के नाम से लॉन्च किया गया है. भारत के चेन्नई में प्रोटोटाइप फोर्थ जनरेशन X-Trail का फ्री फैसिलिटी वर्जन को देखा गया. अब निशान भी भारत में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है. इसका मुकाबला हुंडई की टकसन, फॉक्सवैगन टिगुआन, Citroen की C5 Aircross और Toyota Fortuner से होगा. इस गाड़ी को भारत मे CBU रूट से लाया जायेगा. इस गाड़ी को 35 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.
Nissan X- Trail Design
निसान एक्स ट्रेल का डिजाइन काफी सुंदर और यूनिक है या कहें काफी ज्यादा सिंपल है और इसका डिजाइन काफी ज्यादा बेहतर है. इस गाड़ी में क्रोम का काफी ज्यादा वर्क हैं. इस गाड़ी में क्रोम गार्निस इंटीग्रेटेड एलइडी डीआरएल के साथ-साथ एलइडी हेडलैंप और फोग लैंप दिया गया है. एसयूवी में बॉडी क्लैड्डिंग, विंडो लाइन पर क्रोम गार्निश, रूफ रेल्स, और 17 इंच के स्पोर्टी अलाउड दिए गए पीछे की ओर खास फीचर्स में क्रोम गार्निश के साथ-साथ टेल लैंप और नए डिजाइन का बंपर शामिल है.
इसकी गाड़ी की लंबाई 4690 mm है और चौड़ाई 1820 mm है. इस गाड़ी की ऊंचाई 1740 mm और इसका व्हीलबेस 2705 mm है. यह गाड़ी 5 और 7 सीटर कंफीग्रेशन के साथ लॉन्च की जाएगी. इसमें पर्याप्त बूट स्पेस होगा. इसकी गाड़ी की सीट को फोल्ड करने के बाद आपको काफी ज्यादा स्पेस देखने के लिए मिलेगा. इस गाड़ी के पीछे बाले दरवाजे 80 डिग्री तक खुल सकतें है.
Nissan X-Trail फीचर्स
निसान एक्स-ट्रेल के इंटीरियर में कई जगह काफी ज्यादा सॉफ्ट टच मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. जाएगा स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब के साथ डैशबोर्ड में काफी जगह पर पियानो ब्लैक फिनिश दिया गया है. साथ ही इस गाड़ी में काफी जगह कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है.
कार्बन फाइबर के इस्तेमाल से इसका इंटीरियर काफी ज्यादा शानदार दिखता है. इस गाड़ी में 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है. इस गाड़ी में टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग कॉलम और ल ड्यूल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. निसान की इस गाड़ी में level 2 ADAS भी देखने के लिए मिलेगा.
The All-New Nissan X-Trail | Available at Specialist Cars Nissan
Featuring a premium interior with advanced technologies, the All-New Nissan X-Trail is guaranteed to impress.
Discover more: https://t.co/fJvvMcaQ3z pic.twitter.com/BIqoTNAyFm
— Specialist Cars Nissan (@SpecCarsNissan) February 1, 2024
Nisaan X-Trail Engine
निसान एक्स-ट्रेल में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 201 Bhp की पावर और 305 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है. साथ ही इस गाड़ी में माइल्ड हाइब्रिड बाला इंजन भी मिलता है जो 204Bhp की पॉवर और 330 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस गाड़ी में स्टैंडर्ड FWD मिलता है, जबकि AWD Optional है. इस गाड़ी में 2 लीटर के पेट्रोल इंजन और 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है.
Tata Curvv: टाटा कर्वव की कीमत कितनी होगी? और टाटा कर्वव भारत मे कब आएगी?
2 Comments