मऊगंज जिले के सबसे बड़े जलासय गोरमा डैम का होगा सौंदरीकरण, कलेक्टर ने किये निरीक्षण
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जिले के सबसे बड़े जलाशय का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Mauganj News: मऊगंज जिले के सबसे बड़े जलाशय गोरम डैम के सौदरीकरण की चर्चा एकबार फिर तेज हो गई है. मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ गोरमा डैम का निरीक्षण किये और अधिकारियों से आगामी कार्य योजना बनाने की निर्देश दिए.
Rewa News: रीवा मिर्जापुर रेल लाइन को नहीं मिली फूटी कौड़ी, विंध्य क्षेत्र वासियों के हाथ लगी निराश
मऊगंज जिला अंतर्गत हनुमना तहसील क्षेत्र के गोरमा मैडम का कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने आज शुक्रवार की दोपहर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सिंचाई विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी वहा मौजूद रहे,गोरमा डैम के कैनाल की लंबाई 95 किलोमीटर के लगभग है पर मरम्मत के अभाव में अंतिम छोर के किशानो के खेतों तक पानी आसानी से नहीं पहुंच पाता, कलेक्टर ने कहा है कि हम गोरम डैम का निरीक्षण करने आए हैं.
यह जलासय मऊगंज जिले का सबसे बड़ा डैम है जिसे गोरमा डैम के नाम से जाना जाता है,हम अधिकारियों के साथ डैम का निरीक्षण करने आए हैं और आगे देखते हैं इस डैम में आगे क्या संभावनाएं हैं.अधिकारियों से चर्चा करेगे की गोरमा डैम के सौंदर्यकरण को लेकर हम आगे क्या कर सकते हैं,वही डिफॉल्ट किसानों से शिविर लगाकर वसूली के आदेश दिए हैं.
One Comment