Madhya PradeshmauganjRewa news

Mauganj News: मऊगंज जिले में 15 हजार वर्ग फीट क्षेत्र मे बनेगा पुलिस कंट्रोल रूम, भूमि आवंटित

Mauganj Police Control Room: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में 15000 वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया जाएगा पुलिस कंट्रोल रूम सरकार से प्रस्ताव को मिली मंजूरी, भूमिका हुआ आवंटन

Mauganj News: नवगठित मऊगंज जिला 15 अगस्त 2023 को अपने अस्तित्व में आया था पर 9 माह बाद भी कलेक्टर सहित एसपी कार्यालय नवीन लॉ कॉलेज भवन में संचालित हो रहा हैं, जिला बनने के बाद सभी विभागों को कार्यालय संचालित करने के लिए भवनो की आवश्यकता सामने खड़ी है, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव (Mauganj Collector Ajay Shrivtastav) द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम (Mauganj Police Control Room) के लिए 15 हजार वर्ग फीट भूमि आवंटित करने का आदेश जारी किये है.

ALSO READ: Voice Changer App: सीधी दुष्कर्म कांड मामले के बाद वॉइस चेंजर एप पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी

मऊगंज कलेक्टर द्वारा ग्राम गंज तहसील मऊगंज की आराजी नंबर 289 कुल रकवा 0.316 हेक्टेयर मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के अंश रखवा 0.15 हेक्टर 15 हजार वर्ग फीट भूमि पुलिस (गृह विभाग) को आवंटित की गई है, माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस कंट्रोल रूम के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा क्योंकि इसका बजट पूर्व में ही जारी कर दिया गया था।पर भूमि आबंटित ना होने की वजह से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका.

ALSO READ: MP Re Registration Rule: मध्य प्रदेश में वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर, अब गाड़ियों का करवाना होगा री-रजिस्ट्रेशन

यहां बनेगा पुलिस कंट्रोल रूम

मऊगंज कलेक्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम के लिए ग्राम गंज की आराजी नंबर 289 के अंश रखवा 0.15 हेक्टर 15 हजार वर्ग फीट भूमि पुलिस (गृह विभाग) को आवंटित की गई है, पर यह भूमि किस स्थान पर है सायद ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा पर हम आपको बताना चाहते हैं किया है मऊगंज के सिंचाई विभाग कॉलोनी (Mauganj Irrigation Department Colony) जिसे अस्थाई रूप से बस स्टैंड घोषित किया गया है वह स्थान अब पुलिस कंट्रोल रूम के लिए चयनित हुआ है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, स्नेह पेट्रोल पंप खुटेही को किया गया सील

Mauganj News: मऊगंज जिले में 15 हजार वर्ग फीट क्षेत्र मे बनेगा पुलिस कंट्रोल रूम, भूमि आवंटित

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!