Rewa News: रीवा लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह की प्रतिनियुक्ति पर पूर्व थाना प्रभारी ने की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला
Rewa Lokayukta - रीवा लोकायुक्त डीएसपी पर पुलिस अधिकारी ने उठाए सवाल, लोकायुक्त डीजीपी सहित कई जगह शिकायत

Rewa News: रीवा लोकायुक्त की टीम में बतौर डीएसपी सदस्य प्रवीण सिंह की प्रतिनियुक्ति को लेकर पूर्व थाना प्रभारी ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, बता दें कि प्रवीण सिंह (Rewa Lokayukt Dsp Praveen Singh) को SAF की टीम से प्रतिनियुक्ति करते हुए लोकायुक्त डीएसपी बनाया गया है, इस पूरे मामले को लेकर रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना प्रभारी रहे वीरेंद्र सिंह परिहार ने शिकायत की है.
पूर्व थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार ने प्रवीण सिंह (Rewa Lokayukt Dsp Praveen Singh) की प्रतिनियुक्त को लेकर लोकायुक्त डीजीपी सहित कई अन्य जगहों पर शिकायत करते हुए सवाल उठाए हैं, यह शिकायत ऐसे समय पर की गई है जब SAF से प्रति नियुक्त पर एक अधिकारी को नर्सिंग घोटाले में सीबीआई के अधिकारियों के साथ आरोपी बनाया गया है.
पूर्व थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि SAF में सुरक्षा से जुड़े कार्य कराए जाते हैं वहां के अधिकारी कर्मचारियों को विवेचना नहीं सिखाई जाती पुलिस रेगुलेशन एक्ट में भी कहा गया है कि भ्रष्टाचार एवं अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में विवेचना के लिए प्रशिक्षण दिए जाते हैं. SAF में केवल फाउंडेशन कोर्स ही बताया जाता है.
CRPC साक्ष्य अधिनियम की जानकारी के बिना कोई अधिकारी अनुसंधान का कार्य नहीं कर सकता. रीवा लोकायुक्त इकाई में पदस्थ DSP प्रवीण सिंह भी SAF के प्रतिनियुक्त पर आए हैं. इस कारण उनको विवेचना का अधिकार दिए जाने पर पूर्व थाना प्रभारी द्वारा सवाल उठाया गया है. शिकायत मिलने के बाद मामले में मुख्यालय ने जवाब भी मांगा है, रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukta) इकाई में वर्तमान में SAF प्रतिनियुक्त पर आए दो अधिकारी विवेचना का कार्य कर रहे हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में 15 हजार वर्ग फीट क्षेत्र मे बनेगा पुलिस कंट्रोल रूम, भूमि आवंटित
वीरेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि वह पूर्व में रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना प्रभारी थे लेकिन एक साजिश की तहत गत वर्ष उन्हें लोकायुक्त ट्रैप कार्यवाही में आरोपी बना दिया गया, इस पूरे मामले में उन्होंने विवेचना कर रहे अधिकारियों से कारण जानने का भी प्रयास किया लेकिन कोई ठोस कारण नहीं बताया गया, जिसके बाद वीरेंद्र सिंह परिहार ने किसी अन्य अधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की है.