Madhya PradeshmauganjRewa news

गांजा तस्करी में पुलिस ने जिसे नाबालिग समझ कर बाल न्यायालय में किया पेश वह निकला गांव का पंच, मऊगंज एसपी ने दिया जांच के निर्देश

गांजा तस्करी में पकड़ा गया नाबालिग निकला गांव का पंच, मतदाता सूची में जुड़ा है नाम हनुमना पुलिस ने की थी कार्रवाई - Mauganj News

Mauganj News: गांजा तस्करी करते पकड़ा गया नाबालिग गांव का पंच निकला जिसका बकायदे मतदाता सूची में भी नाम दर्ज है। उसने जो अंकसूची पेश की थी उसके हिसाब से वह नाबालिग था. नाबालिग के संबंध में नए तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने अब नए सिरे से जांच शुरू कर दी है, हनुमना थाने की पुलिस ने चार दिन पूर्व गांजा तस्करी करते दो लड़कों को पकड़ा था.

एसडीओपी अंकिता सुल्या के निर्देश पर थाना प्रभारी राजेश पटेल ने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर प्रतापगंज के पास कोरिया स्कूल के समीप गांजा लेकर आ रहे दो युवकों को पकड़ा था, उनके पास एक बोरी मिली जिसमें 4 किलो 925 ग्राम गांजा बरामद हुआ. दोनों को थाने में लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने खुद को नाबालिग बताया और इसकी पुष्टि के लिए अपनी अंकसूची पेश की जिसके हिसाब से दोनों नाबालिग थे.

ALSO READ: Rewa News: रीवा में इस दिन लागू रहेगी धारा 144, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जारी किया आदेश

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया और दोनों को नाबालिग मानते हुए बाल न्यायालय में पेश कर दिया, गांजा तस्करी से जुड़े एक नाबालिग के संबंध में अहम जानकारियां मिली है. वह अपने गांव का पंच है और दो साल पूर्व पंचायत चुनाव में वह निर्विरोध निर्वाचित हुआ था. गांव की पंचायत में उसका पंच के रूप में दर्ज है और मतदाता सूची में भी नाम लिखा हुआ है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि गांजा तस्करी के प्रकरण से बचने के लिए उसने’ फर्जी दस्तावेज पेश किये थे जिसके आधार पर वह नाबालिग बन गया पुलिस उससे जुड़ा तमाम दस्तावेज एकत्र करने में लग गई है.

ALSO READ:MP Board 5th 8th Re-exam 2024 Date: पुनः होगी कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा, समय सारणी जारी

एसपी ने दिये जांच के आदेश

पूरा मामला सामने आने के बाद मऊगंज एमपी वीरेन्द्र जैन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश जारी कर दिये है। एसपी ने इस मामले की जांच कर वास्तविकता का पता लगाने में जुटे है, पुलिस उसके पंचायत से पंच होने से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं.

ALSO READ: Rewa News: खबर का असर “400 के नारा रह जाई हो” गीत गाने वाला आरक्षक लाइन अटैच

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!