मारुति की यह कार हो गई पहले से ज्यादा सुरक्षित, कीमत मात्र 5.64 लाख से शुरू
मरूरी की Affordabale Hatchback Maruti Celerio में अब हर वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए जा रहें हैं जिससे अब यह हैचबैक पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Maruti Suzuki Celerio: घरेलू बजार की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी मारुति की तरफ से कई सारी सस्ती कारों को ऑफर किया जाता है. अगर मारुति की एंट्री लेवल गाड़ियों की बात करें तो मारुति आल्टो के10, सेलेरियो और वैगनआर का नाम सबसे पहले सामने आता है. और इन सभी गाड़ियों की बिक्री हर
महीने अच्छी खासी हो जाती है. अगर सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो सस्ती कीमतों में ऑफर की जाने बाली इन गाड़ियों की बिल्ड क्वालिटी कुछ ज्यादा खास तो नही है. अगर Maruti Celerio की बात करें तो कंपनीं अब इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग ऑफर कर रही है जिससे अब यह कार पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है.
ALSO READ: Petrol Diesel And Electric Car लगने लगेंगी बेकार, अगर Hybrid Cars के जान लेंगे फायदा
Maruti Celerio Price
मारुति की एंट्री लेवल हैचबैक सेलेरियो के कीमत की बात करें तो इस समय इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये एक्सशोरूम से लेकर 7.37 लाख रुपये एक्सशोरूम है.
Maruti Celerio Engine And Power
मारुति की इस हैचबैक में 998 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67 पीएस की पॉवर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस गाड़ी में दिए गए इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
ALSO READ: Tata की तगड़ी एसयूवी का बंद होने के बाद भी है दबदबा, लुक के मामले मे फार्च्यूनर पीछे!, जानें डिटेल
One Comment