Maruti Swift Finance Plan: Affordable Hatchback को मात्र 10 हजार की मासिक किस्त मे लाएं घर, जानें डिटेल
अगर आप इस साल के आखिर में ही मारुति स्विफ्ट को फाइनेंस की मदद से घर लाने का प्लान बना रहें हैं, तो खरीदने से पहले (Maruti Swift Finance Plan) मासिक क़िस्त के बारे में डिटेल से जान लीजिए
Maruti Swift Finance Plan: घरेलू बाजार में मारुति की सबसे पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट की सेल हर महीने अच्छी खासी हुआ करती है. मारुति ने हालहि में स्विफ्ट के नए अवतार को लांच किया है जिसके बाद इसे काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल रही है और कई सारे ग्राहक इसको हर महीने खरीद भी रहें हैं.
अगर आप भी इस हैचबैक को खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो डाउन-पेमेंट और मासिक क़िस्त के बारे में जान लीजिए. आइये डिटेल से Maruti Swift Finance Plan के बारे में जानतें हैं.
Maruti Swift Price
पॉपुलर हैचबैक मारुति स्विफ्ट के बेस वेरिएंट (Swift LXI) की एक्स-शोरूम कीमत 649000 रुपये है. जो दिल्ली में ऑन-रोड लगभग 7,43,075 रुपये में मिलती है. अब आइये इस हैचबैक (Maruti Swift Finance Plan) के डाउन-पेमेंट और मासिक क़िस्त के बारे में जान लेतें हैं.
यह भी पढ़ें: Compact SUV Maruti eVitara 2025 जनवरी में होगी लांच, मिलेंगे कई Latest फीचर्स, टीजर हुआ जारी
Maruti Swift Finance Plan
Maruti Swift Finance Plan मे मारुति स्विफ्ट के लिए अगर आप का क्रेडिट स्कोर और आपकी मासिक आय बढ़िया है तो आप 94075 रुपये डाउन पेमेंट करके इस कार को खरीद सकतें हैं. जिसके लिए आपको बैंक द्वारा 649000 का लोन लेना होगा. अगर बैंक आपको 8 फीसदी ब्याज की दर से लोन देता है,
यह भी पढ़ें: Kia Seltos Finance Plan: 3 लाख का डाउनपेमेंट करके घर लाएं Compact SUV किआ सेल्टोस, जानें डिटेल
और आप 7 साल के लिए फाइनैंस लेतें हैं तो इस कार के लिए आपको 10115 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी. 7 साल तक क़िस्त देने पर आप बैंक को कुल 8,49,698 रुपये देंगे. जिसमे आपको 200698 रुपये ब्याज के तौर पर देना होगा.
यह भी पढ़ें: All New Kia Syros:19 दिसंबर को लॉन्च हुई सिरोस है बेस्ट एसयूवी, तगड़ी पॉवर शानदार फ़ीचर्स से लैस, जानें डिटेल