Affordable और 5 स्टार की सेफ्टी बाली Mini SUV Tata Punch की जानें डिटेल
घरेलू बाजार की सबसे पॉपुलर मिनी एसयूवी टाटा पंच में आपको 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिलता है. अगर आप Mini SUV Tata Punch को ख़रीदने का प्लान बना रहें हैं तो यह एक सबसे बेहतर विकल्प हो सकती है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
Mini SUV Tata Punch: भारत का ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है. लेकिन जल्द ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बनने की तरफ बढ़ रहा है. घरेलू बाजार में कई सारी एसयूवी, हैचबैक, और सेडान कारें मौजूद हैं लेकिन टाटा पंच के लांच होने के बाद एक नए सेगमेंट ने,
जन्म ले लिया जो जिसको Mini SUV कहना गलत नही होगा. अब यह सेगमेंट घरेलू बाजार में काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है. और हर कंपनियों की नजर इस सेगमेंट में है. अगर आप भी Mini SUV Tata Punch को ख़रीदने का प्लान बना रहें हैं तो आइये डिटेल से इस Micro SUV के बारे में जान लेतें हैं.
Mini SUV Tata Punch कीमत
मिनी एसयूवी टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,12,900 रुपये है जो ऑन रोड दिल्ली में लगभग 7,03,400 रुपये में मिलती है. वही टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये है जो ऑन-रोड दिल्ली में लगभग 10.90 लाख रुपये में मिल जाता है.
Mini SUV Tata Punch फ़ीचर्स
टाटा पंच के फ़ीचर्स की बात करें तो वायरलेस चार्जर, सनरूफ, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के अलावा कई सारे फ़ीचर्स दिए गए है जो इस मिनी एसयूवी को वैल्यू फ़ॉर मनी बनातें हैं.
ALSO READ: Compact SUV Maruti eVitara 2025 जनवरी में होगी लांच, मिलेंगे कई Latest फीचर्स, टीजर हुआ जारी
Mini SUV Tata Punch इंजन और पॉवर
मिनी एसयूवी टाटा पंच में मिलने बाले इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 87 bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा टाटा पंच में आपको 18 से 19 तक की माइलेज मिल जाती है.
Mini SUV Tata Punch की खास बातें
टाटा की पॉपुलर मिनी एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) की खास बात के बारे में बात करें तो इस माइक्रो एसयूवी में आपको बेहतर कंफर्ट अच्छी माइलेज के अलावा आपको अंदर बैठने में काफी स्पेस महसूस होगा. इसके अलावा यह मिनी एसयूवी खराब रास्तों के लिए भी बढ़िया है,
क्यों कि तगड़ी बिल्ड क्वालिटी और बढ़िया सस्पेंशन की वजह से न तो अंदर बैठे लोगों को बाहर की ज्यादा आवाज आती है और न छोटे मोटे गड्ढे महसूस होतें हैं.