Madhya PradeshmauganjRewa news

Mauganj News: अपनी विधानसभा छोड़कर दूसरे की विधानसभा क्षेत्र में गदा लेकर घुसे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल इन दिनों खूब सुर्खियों में है यह पूरा मामला देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में साकेत परिवार के घरों में किए गए अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है

Mauganj News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल देवरा मंदिर अतिक्रमण मामले के बाद खूब सुर्खियों में आए थे लेकिन दोबारा से प्रदीप पटेल तब सुर्खियों में आए जब वह अपनी विधानसभा क्षेत्र मऊगंज को छोड़कर पड़ोसी देवतालाब विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर साकेत परिवार के घर को अतिक्रमण से मुक्त करवाया.

दरअसल पिछले दिनों देवरा महादेवन मंदिर में पत्थर बाजी और अतिक्रमण की खबरों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी तो मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की, लेकिन एक बार फिर से विधायक प्रदीप पटेल सुर्खियों में है.

दरअसल मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पथरहा जहां साकेत परिवारों के प्रधानमंत्री आवास पर कुछ मुस्लिम समाज के लोगों ने कब्जा कर लिया था, और वह सभी लोग इन घरों को अपना घर बताने लगे थे, जिसके कारण कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हुई, मारपीट की घटनाएं भी सामने आई, पुलिस ने मामला भी दर्ज किया लेकिन इस कब्जे को लेकर प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

ALSO READ: Rewa Lokayukta Action: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 25 हजार की रिश्वत लेते नप गए नायब तहसीलदार

सबसे बड़ी बात यह है कि साकेत परिवार के लोगों ने कुछ महीने पूर्व मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर परिवार सहित धरने पर बैठे थे लेकिन फिर भी उनके घर से कब्जा नहीं हटवाया गया सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा, 

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने नेता मंत्रियों से चर्चा भी की और फिर वापस आने के बाद सीधे गदा लेकर देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के पथराहा गांव पहुंच गए, जहां कई घंटे तक प्रदीप पटेल बैठे रहे पीड़ित परिवारों से चर्चा भी की और प्रशासन को अपने अंदाज में चेतावनी देते हुए घरों को कब्जे से मुक्त करने की चेतावनी भी दे डाली.

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का गदा देखकर आखिरकार प्रशासन की नींद खुली और आज यानी 22 दिसंबर की सुबह 7:00 के लगभग मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और साकेत परिवार के घरों को कब्जे से मुक्त कराया,

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में दर्दनाक हादसा, रूम हीटर से लगी आग 90 वर्षीय वृद्ध महिला की जलकर मौत

दरअसल मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल देवरा शिव मंदिर मामले के बाद से खूब सुर्खियों में है और चर्चा सबसे अधिक उनके वेशभूषा की हो रही है, क्योकि प्रदीप पटेल इन दिनों पारंपरिक नेता वाला ड्रेस छोड़कर पीला वस्त्र धारण किए हुए हैं इतना ही नहीं बल्कि प्रदीप पटेल कई बार गदा के साथ भी दिखाई दिए.

जी हां यह वही प्रदीप पटेल है जिनके संबंध में कहा जाता था कि प्रशासनिक अधिकारी उनकी खुद सुनने को तैयार नहीं है लेकिन जब से प्रदीप पटेल ने गदा उठाया है तब से प्रदीप पटेल के एक इशारे पर सब काम होता है. प्रदीप पटेल का यह रूप देखकर अब मऊगंज ही नहीं बल्कि पड़ोस की विधानसभा क्षेत्र यानी देव तालाब से भी लोग मदद मांगने के लिए प्रदीप पटेल के पास पहुंच रहे हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव के मऊगंज आने और प्रदीप पटेल के गदा उठाने के बाद मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव इन दोनों लंबी छुट्टी पर चले गए हैं और कहां जा रहा है कि कोई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी भी चल रही है श्रीवास्तव इन दोनों लंबी छुट्टी पर चले गए हैं और कहां जा रहा है कि जल्द ही कोई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी भी चल रही है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में चौंकाने वाला मामला, शादी से पहले ही हो गया दो बच्चों का जन्म, मार्कशीट देख पिता ने पकड़ सर

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!