Madhya Pradeshmauganj

मऊगंज जिले में आपका थाना आपके गांव अभियान के तहत गांव में लगाया गया थाना, जमीनी विवाद का हुआ निराकरण

मऊगंज जिले के थाना लौर पुलिस द्वारा आपका थाना आपके गांव अभियान के तहत ग्राम पटपरा में जमीन सम्बंधी मामले में पटवारी की उपस्थिति में निराकरण किया गया।

मऊगंज जिले में पुलिस ने आपका थाना आपके गांव अभियान के तहत गांव में ही पुलिस थाना लगाकर जमीनी विवाद का निराकरण किया है दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार सहित मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन के निर्देश पर आपका थाना आपके गांव अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस जमीन सहित गांव के अन्य आपसी विवादों को सुलझाने के लिए गांव पहुंचकर ही विवादों का निपटारा कर रही है.

ALSO READ: Rewa News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 44 लाख 66 हजार की ठगी, मऊगंज पुलिस ने दर्ज किया मामला

आपका थाना आपके गांव अभियान के तहत मऊगंज जिले के लौर थाना पुलिस ने ग्राम पटपरा में दो परिवारों के बीच चल रहे जमीनी विवाद में गांव पहुंचकर पटवारी की उपस्थिति में इस जमीनी विवाद का निराकरण किया. पुलिस की इस पहल से गांव में चल रहे आपसी विवाद सहित अन्य मामलों को गांव में ही सुलझाने में मदद मिलेगी, इस अभियान के तहत पुलिस गांव में पहुंचकर दोनों पक्षों को सुनने और समझाने के बाद विवादों का निराकरण करती है पुलिस के द्वारा शुरू किए गए इस पहल की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में आपका थाना आपके गांव अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत लाहौर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने शुरू कर दिया है.

ALSO READ: Lalitpur Singrauli Rail Line: ललितपुर सिंगरौली रेल मार्ग में अचानक उग गए 1000 से अधिक मकान

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!