Indore PNB Bank Robbery: इंदौर के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े घुसकर हुई लूट, बंदूक के दम पर लूट ले गए पैसे
Indore Bank Robbery: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के एक पंजाब नेशनल बैंक (Scheme No. 54 Punjab National Bank Indore) में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है बदमाश बंदूक के दम पर 10 लाख रुपए कैश लूट कर फरार हो गए
Indore PNB Bank Robbery: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराधों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है इस बार चोरों ने फिल्मी स्टाइल में पंजाब नेशनल बैंक (PNB Indore) की एक शाखा में घुसकर दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है, घटना के बाद पूरे शहर की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह घटना इंदौर के स्कीम नंबर 54 पंजाब नेशनल बैंक (Scheme No. 54 Punjab National Bank Indore) में हुई है, हथियारबंद बदमाश रेनकोट पहनकर बैंक के अंदर घुसते हैं और फायरिंग करके बैंक कैशियर को हाथ में एक बैग देते हैं, आरोपी पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर को डरा धमका कर 10 लाख रुपए की लूट करके वहां से फरार हो जाते हैं.
ALSO READ: मऊगंज जिले में आपका थाना आपके गांव अभियान के तहत गांव में लगाया गया थाना, जमीनी विवाद का हुआ निराकरण
इस संबंध में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि बदमाश दो की संख्या में थे जिसमें से एक बदमाश रेनकोट और चेहरे पर मास्क लगाकर बैंक के अंदर घुसता है एवं एक बदमाश बाहर ही खड़ा था जो अंदर गए लुटेरे का इंतजार कर रहा था, लूट के बाद दोनों बदमाश बाइक लेकर मौके से फरार हो जाते हैं फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
फिल्मी स्टाइल में हुई लूट की घटना
पंजाब नेशनल बैंक स्कीम नंबर 54 ब्रांच इंदौर की शाखा में घुसकर बदमाश पहले फायरिंग करता है और बाद में बैग कैशियर को देता है बदमाश कैशियर को डरा धमका कर बैग में पैसे भरने की बात कहता है जिसके बाद कैशियर ₹10 लाख उसे बैग में भर देता है और आरोपी मौके से पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो जाता है, फिलहाल पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है.
ALSO READ: Rewa News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 44 लाख 66 हजार की ठगी, मऊगंज पुलिस ने दर्ज किया मामला
Indore PNB Bank Robbery: इंदौर के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े घुसकर हुई लूट, बंदूक के दम पर लूट ले गए पैसे#PNB #INDORENEWS #indorepnb #Indore_Bank_Robbery #mpnews #BreakingNews pic.twitter.com/gTkJuqsle9
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) July 16, 2024
One Comment