भोपाल इंदौर देवास उज्जैन रायसेन विदिशा के आसपास के लोगों की होगी मौज, मध्यप्रदेश में बनेंगे 2 महानगर
मध्यप्रदेश में दो महानगर बनने बालें हैं जिसका सीएम मोहन यादव ने एलान किया है. आपको बता दें कि इंदौर-उज्जैन-देवास-धार और भोपाल-रायसेन-विदिशा-सीहोर-राजगढ़ को मिलाकर मध्यप्रदेश में बनेंगे 2 महानगर.

मध्यप्रदेश में बनेंगे 2 महानगर: MP के सीएम मोहन यादव ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया और आयोजित हो रहे संस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. इसके बाद उन्होंने यह ऐलान किया कि मध्यप्रदेश में,
9 जिलों को मिलाकर 2 महानगर बनाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों से लोगो को अवगत कराया.
9 जिले मिलकर मध्यप्रदेश में बनेंगे 2 महानगर
आपको बता दें कि इंदौर, देवास, उज्जैन,धार और भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सीहोर को मिलाकर मध्यप्रदेश में दो महानगर बनाये जाएंगे जिससे आसपास के गांव और सभी क्षेत्र विकसित होंगे साथ ही वहां रह रहे लोगों को कई तरह के रोजगार प्रदान होंगे.
मध्यप्रदेश सरकार लोक परिवहन के माध्यम से सुदूर ग्रामीण और छोटे स्थानों तक परिवहन की व्यवस्था उपलब्ध कराने जा रही है।
इंदौर-भोपाल में कुल 14 हजार 440 करोड़ रुपये की लागत से मेट्रो ट्रेन का कार्य प्रगति पर है। इस क्रम में भारत सरकार से 18 हजार 36 करोड़ रुपये की लागत की… pic.twitter.com/Epy77sauqM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 26, 2025
मध्यप्रदेश में 2 महानगर बनने से लोगों को मिलेगा रोजगार
मध्यप्रदेश में 2 महानगर बनने से आसपास के गांव और छोटे बड़े क्षेत्र विकसित होंगे और वहां रह रहे लोगो को कई तरह का रोजगार मिलेगा. इसके अलावा लोगों की मासिक आय मे भी वृद्धि होगी. क्योंकि शहरों के विकास से ही लोगों का विकास जुड़ा होता है.