Madhya Pradesh

रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विस्तार के लिए 164 करोड रुपए मंजूर, अब मिलेंगी यह सुविधा

रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को फिर मिली एक और बड़ी सौगात बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए 164 करोड रुपए की मिली मंजूरी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को एक बार फिर से बड़ी सौगात मिली है अब अस्पताल के विस्तार के लिए 164 करोड़ 49 लाख रुपए की राशि के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी गई है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में विंध्य क्षेत्र में आधुनिक उपचार सुविधाओं के केंद्र सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए 164 करोड़ 49 लाख रुपए के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इस राशि का उपयोग हास्पिटल में बेडों की संख्या 400 तक बढ़ाने के लिए नवीन भवन निर्माण में किया जाएगा. इसके लिए 25 करोड़ 31 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं.

REWA का यह खूबसूरत तालाब बनेगा रीवा की पहचान, Deputy CM के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक

सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में आधुनिकतम नवीन आईसीयू बेडकैथलैब तथा प्रायवेट वार्ड निर्माण की राशि भी इस मंजूरी में शामिल है. हास्पिटल में चिकित्सा उपकरणों तथा फर्नीचर की खरीद के लिए भी राशि मंजूर की गई है. सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के लिए पूर्व में 139 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई थी.

अब यह राशि बढ़कर 164 करोड़ 49 लाख रुपए हो गई है. सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में हृदय रोगकिडनी से संबंधित रोगअस्थि रोगशिशु रोगलीवर से संबंधित रोग तथा अन्य रोगों का सफलतापूर्वक उपचार किया जा रहा है. रीवा संभाग के सभी जिलों के साथ-साथ आसपास के अन्य जिलों के भी गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में उपचार की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं. हृदय की एंजियोप्लास्टीओपेन हार्ट सर्जरी जैसे जटिल आपरेशन किए जा रहे हैं.

MP Patwari Bharti News: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में नहीं हुआ कोई घोटाला, जांच पूरी नियुक्ति का रास्ता साफ

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!