MP News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी घोषणा, निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक का होगा फायदा
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ी घोषणा की है, देश आज आजादी का 78 व स्वतंत्रता दिवस मना रहा है इसी क्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजधानी भोपाल लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के बाद बड़ी घोषणा की है मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X से पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है.
ALSO READ: MP News: रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को मोहन यादव का बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शासकीय सेवकों को शुभकामनाएं देते हुए निरक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी शासकीय सेवकों को मेरी ओर से शुभकामनाएं। मेरी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा अपने कर्तव्य, लगन, परिश्रम और निष्ठा से संपादित किए जाने वाले सभी कार्यों के लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं। इस अवसर पर मैं निरीक्षक को 10 हजार रुपये, उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक को 8-8 हजार रुपये एवं प्रधान आरक्षक व आरक्षक को 7-7 हजार रुपये देने की घोषणा करता हूं : CM”
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी शासकीय सेवकों को मेरी ओर से शुभकामनाएं।
मेरी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा अपने कर्तव्य, लगन, परिश्रम और निष्ठा से संपादित किए जाने वाले सभी कार्यों के लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं।
इस अवसर पर मैं निरीक्षक को 10 हजार रुपये, उप… pic.twitter.com/99ed3sI1hy
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 15, 2024
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में भारी बारिश की चेतावनी, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जारी किया आदेश
One Comment