Google folding smartphone launched: गूगल ने भारत मे लांच किया अपना पहला फोल्डिंग फोन, जानिए कीमत
गूगल ने भारत मे फोल्डिंग स्मार्टफोन के बाजार में अपना पहला कदम रख दिया है. Google ने Pixel 9 Pro Fold को भारत मे लांच कर दिया है. आज हम इस फोल्डिंग स्मार्टफोन के बारे में जानेंगे और इस फोन में क्या खास मिलता है, उसकी चर्चा करेंगें
Google Pixel 9 Pro Fold: गूगल ने अपना दूसरा और भारत में पहले फोल्डिंग फोन को लांच कर दिया है. यह स्मार्टफोन दमदार कैमरा और बड़ी स्क्रीन के साथ आता है. साथ ही इस फोल्डिंग फोन में दमदार बैटरी भी दी गई है. जो फोन को काफी देर तक इस्तेमाल करने में मदद करेगी.
तगड़ी बैटरी के साथ इस फोल्डिंग स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है. आईये इस फोन के बारे में डिटेल से जानतें हैं. भारत में कई कंपनियां खासकर सैमसंग ने फोल्डिंग फोन के बाजार में अपना एक तरफा राज जमाया है. फोल्डिंग फोन के अच्छे रिस्पांस को देखते हुए गूगल ने भी फाइनली भारत में,
ALSO READ: Oppo A80 5G: ओप्पो ने लांच किया तगड़ा बैटरी बैकअप बाला यह स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
अपने पहले फोल्डिंग स्मार्टफोन को लांच कर दिया है. गूगल के स्मार्टफोन को पसंद करने वाले ग्राहक कई समय से गूगल के फोल्डिंग फोन का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया. क्योंकि गूगल ने अपने ग्राहकों के लिए और फोल्डिंग स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए अपने,
Pixel 9 Pro Fold को लांच कर दिया है. गूगल ने Pixxel 9 सीरीज में इसी साल भारत मे 4 स्मार्टफोन्स को लांच कर चुका है. इन सभी फोन्स की खास बात यह है कि इन सभी स्मार्टफोन में Google Tensor G4 प्रोसेसर दिया गया है. जो इसको और पॉवरफुल बनाता है. अगर Google Pixel 9 Pro Fold की बात की जाए तो इसमें बड़ा 8 इंच का मेन डिस्प्ले मिलता है और इसका कवर डिस्प्ले 6.3 इंच का दिया गया है.
Google Pixel 9 Pro Fold Price
भारत मे गूगल के पहले फोल्डिंग स्मार्टफोन की कीमत 1,72,999 रुपये है. इस फोल्डिंग स्मार्टफोन में 16GB रैम दिया गया है लेकिन स्टोरेज मात्र 256GB की दी गई है. कलर ऑप्शन की बात करें तो गूगल ने भारत मे इस फोल्डिंग फ़ोन को मात्र 2 कलर ऑप्शन में लांच किया है.
कलर के नाम की बात करें तो पहला Porelain और दूसरा Obsidian है. यह फोन 22 अगस्त को सेल पर आ सकता है.अगर आप इस फोल्डिंग फोन की खरीदना चाहतें हैं तो यह आपको Croma, Reliance Digital के अलावा flipkart में मिलगा.
ALSO READ: Realme 13 Pro plus 5G: कई मंहगे स्मार्टफोन को देता है यह टक्कर, कीमत मात्र 33000, जानिए डिटेल
2 Comments