PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: रीवा संभाग को मिला 30 हजार का टारगेट,सोलर सिस्टम लगाने आएगी कंपनी
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना,रीवा संभाग को मिला 30 हजार का टारगेट,सोलर सिस्टम लगाने आएगी कंपनी,छतों पर स्थापित होगा 'सूर्य घर', 300 यूनिट तक होगी बिजली मुफ्त.
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत रीवा संभाग मे 30 हजार लोगों के पंजीयन करने का टारगेट दिया गया है. डाक सेवकों द्वारा किए जा रहे हैं पंजीयन का कार्य आगामी 8 मार्च तक संचालित होगा. जिसका सर्वे भी शुरू कर दिया गया है पर इसकी रफ्तार अभी धीमी चल रही है.
इस योजना के तहत अभी तक 129 लोगों का ही पंजीयन रीवा संभाग में हो सका है. कई डाक सेवकों को सर्वे करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया है.अब वह फील्ड में आकर सर्वे का कार्य पूरा करेंग.इस योजना के तहत घर की छत पर कंपनी द्वारा सोलर सिस्टम लगाया जाएगा.
इससे सूर्य की किरणों से बिजली बनेगी और उसका लोग उपयोग कर सकेंगे.इस योजना के तहत 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी शेष बिजली का बिल में समायोजन होगा.
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana मे इस तरह होगा पंजीयन
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए डाक सेवकों को निर्देशित किया गया है कि उपभोक्ताओं के बिजली बिल का फोटो लेने और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज कर सत्यापन करें. इसमें ग्राहक का नाम पता विद्युत वितरण कंपनी का नाम पिछले 6 महीने के भीतर जमा किए गए किसी बिजली बिल की रसीद सत्यापन के लिए लगाई जाएगी, इतना ही नहीं जिस स्थान पर छत मे सोलर सिस्टम लगाया जाना है, वहां का भी फोटो अपलोड किया जाएगा.
सर्वे कार्य पूरा होने के बाद सोलर सिस्टम लगाने वाली कंपनी के कर्मचारी आएंगे और रुपए जमा कराने के साथ सभी प्रक्रिया पूरी कराएंगे. बताया गया है कि उपभोक्ताओं को सिस्टम की लागत पहले खुद देनी होगी इसके 45 दिन बाद सब्सिडी बैंक खाते में आएगी. इस योजना के लिए राज्य और केंद्र दोनों सरकारों की ओर से सब्सिडी देने की घोषणा की गई है.
कच्चे घरवालो को नहीं मिलेगा PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का लाभ
डाक सेवकों द्वारा शुरू किए गए सर्वे में कच्चे घर वाले बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना मे शामिल नहीं किया गया है. इस योजना की गाइडलाइन अनुसार सोलर सिस्टम घरों की छत पर लगाया जाएगा, इसलिए स्वयं का पक्का मकान एवं निर्धारित क्षमता के अनुसार छत का भी होना जरूरी है.
ज्यादा ऊंची बिल्डिंग वाले मकान भी इसके लिए पात्र नहीं होंगे, साथ ही छत में प्लास्टिक शीट यदि लगी है तब भी वह इस योजना के पात्र नहीं होंगे.जिले में 800 से अधिक डाक सेवको को सर्वे के कार्य में लगाया गया हैं.
MP Metro Rail Vacancy: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
One Comment