नौकरी

Top 6 MBBS Colleges In India: ये हैं भारत के टॉप 6 एमबीबीएस कॉलेज जहां मिलती है शानदार एजुकेशन

आज हम भारत के टॉप 6 एमबीबीएस कॉलेज (Top 6 MBBS Colleges) के बारे में जानेंगे जहां पर मिलेगी शानदार एजुकेशन.

Top 6 MBBS Colleges In India: भारत में मेडिकल क्षेत्र में लगातार अपग्रेड होता दिखाई दे रहा है. कोरोना के दौरान भारत के मेडिकल कॉलेज के कार्य को पूरे विश्व में सराहा गया था. इन मेडिकल कॉलेजो को हर साल राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा कई मानको के आधार पर जांच करके रैंकिंग दी जाती है. आईये आज हम Top 6 MBBS Colleges के बारे में बात करेंगे. 

MBBS( एमबीबीएसएस) की पढ़ाई के लिए भारत के Top 6 MBBS Colleges

1. AIIMS दिल्ली (All India Institute of Medical Science, Delhi)

Top 6 MBBS Colleges: ये हैं भारत के टॉप 6 एमबीबीएस कॉलेज जहां मिलती है शानदार एजुकेशन

AIMS दिल्ली के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेजों में माना जाता है. 2022 की NIRF(एनआईआरएफ)रैंकिंग में इसे पहला स्थान मिला था. ऐसे में NEET UG में अच्छा स्कोर लाने के बाद छात्र यहां पर MBBS के लिए एडमिशन ले सकते हैं. यहां से डिग्री लेने वाले छात्रों की पूरे देश में अच्छी मांग है.

Best Diploma courses after 10th: दसवीं पास करने के बाद यहां बनाये करियर, लाइफ हो जाएगी जल्दी सेट, नही होगी पैसो की कमी

2. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर( Christian Medical College, CMC Vellore)

Top 6 MBBS Colleges: ये हैं भारत के टॉप 6 एमबीबीएस कॉलेज जहां मिलती है शानदार एजुकेशन

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज जो कि तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित है. इसका तीसरा स्थान है. ऐसे में छात्र क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, पर भी एडमिशन ले सकते हैं. यहां पर MBBS, BDS के साथ और भी मेडिकल कोर्सेज कराए जाते हैं.

Top 5 Nursing Colleges In MP: मध्य प्रदेश के पांच सबसे बढ़िया नर्सिंग कॉलेज, जहां एडमिशन लेने का हर कोई देखता है सपना

3. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी( Banaras Hindu University, BHU)

Top 6 MBBS Colleges: ये हैं भारत के टॉप 6 एमबीबीएस कॉलेज जहां मिलती है शानदार एजुकेशन

MBBS की पढ़ाई के लिए छात्र बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन ले सकते हैं. हालांकि, एडमिशन उन्हें मिल पाता है तो NEET UG की परीक्षा में बढ़िया स्कोर करते हैं. NIRF रैंकिग में इसका पांचवां स्थान है.

SSC Jobs 2024: केंद्रीय मंत्रालयों में सब इंस्पेक्टर समेत 2000 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती 10वीं और 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

4. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज( Kasturba Medical College, KMC)

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मंगलौर से भी MBBS किया जा सकता है. इसका दसवां स्थानहै.यही वजह है कि बड़ी मात्रा में NEET test क्लियर करने वाले छात्र यहां पर एडमिशन लेना चाहते हैं.

5. मद्रास मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल( Madras Medical College and General Hospita)

MBBS की पढ़ाई मद्रास के मेडिकल कॉलेज और चेन्नई के गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, से भी किया जा सकता है. इस कॉलेज का बरवां स्थान है. यहां पर MBBS और PG के कोर्स भी कंडक्ट किए जाते हैं.

Best Courses After BSC: बीएससी करने के बाद छात्र ना हो परेशन यह रहे कुछ बेहतरीन करियर ऑप्शन, बना सकते हैं बेहतर भविष्य

6. अमृता विश्व विद्यापीठम( Amrita Vishwa Vidyapeetham)

छात्र अमृता विश्व विद्यापीठम यहां से भी MBBS की पढ़ाई कर सकते हैं. इसका मेडिकल की पढ़ाई में आठवां स्थान है. भारत मे अमृता विश्व विद्यापीठम की ब्रांच अमरावती, चेन्नई, अमृतपुरी, बेंगलुरु, कोयंबटूर, कोच्चि, मैसूर के साथ साथ दिल्ली एनसीआर में फैला हुआ है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!