नौकरी

Best Courses After BSC: बीएससी करने के बाद छात्र ना हो परेशन यह रहे कुछ बेहतरीन करियर ऑप्शन, बना सकते हैं बेहतर भविष्य

बीएससी करने के बाद आप इस क्षेत्र में बना सकते हैं अपना करियर नहीं होगी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत यहां पर देखिए

Best Courses After BSC: अगर आप बीएससी के छात्र हैं और आगे भविष्य की चिंता कर रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां पर हम कुछ बेहतरीन कोर्स (Best Courses After BSC) की बात करने वाले हैं जिन्हें आप BSC करने के बाद कर सकते हैं. दोस्तों भविष्य की चिंता तो सभी को होती है लेकिन समस्या तब उत्पन्न हो जाती है जब आपको यह नहीं पता होता कि आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन क्या है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको गाइड करेंगे. 

इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि आप बीएससी के बाद कहां अपना कैरियर बना सकते हैं और आपके लिए सबसे बेस्ट करियर ऑपच्यरुनिटी (Best Career Opportunity) क्या होने वाली है

MSc (Masters of Science)

डिग्री पूरी करने के बाद Science के स्टूडेंट्स के लिए ढेरों क्षेत्र मौजूद है हैं. छात्र साइंस में मास्टर्स डिग्री यानी MSc के लिए चयनित कर सकते हैं, एक रिसर्च फील्ड में जा सकते हैं. यहां तक कि प्रोफेशनल नौकरी ओरिएंटेड कोर्सेज की भी तैयारी कर सकते हैं. ज्यादातर भारत या फिर विदेश में कुछ प्रतिष्ठित University या Colleges में छात्रों को कोर्स पूरा करने के बाद बड़ी MNC के द्वारा तुरंत job के लिए चुन लिया जाता है.

इस कोर्स की समय सीमा 2 साल की होती है मेडिसिन, इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, बायोलॉजी और संबंधित कोर्सेज में Bachelor Courses की पढ़ाई करने वाले छात्र MSc से अपनी मास्टर्स पूरी करते हैं.

MCA (मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) – Best Courses After BSC

बीएससी के बाद मास्टर्स के लिए MCA एक अच्छा विकल्प है. MCA का पूरा नाम Master of Computer Application होता है जो की पोस्टग्रेजुएट कोर्स है जिसकी समय सीमा 2 साल होती है. इस कोर्स के अंदर छात्रों को Computer Program, Application software, Computer Architecture, Operating System आदि के बारे में पढ़ाया जाता है. MCA कोर्स में स्टूडेंट्स को Programing Language, आईटी कौशल और ऐसे ही अन्य कॉन्सेप्ट्स की अच्छे से जानकारी दी जाती हैं.

MIM (मास्टर्स इन इनफार्मेशन मैनेजमेंट)

BAC के बाद MIM भी एक अच्छा ऑप्शन है. MIM का फुल फॉर्म Master in Information Management होता है. इस कोर्स में IT मैनेजमेंट से रिलेटेड टेक्निकल विषय की पढ़ाई सम्मिलित है. Business Analytics, Data Warehousing साइबर सुरक्षा प्रबंधन आदि जैसे विषय MIM के टेक्निकल course हैं MIM के बाद IT सेक्टर में करियर के कई ऑप्शन हैं.

MBA (मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन)

MBA या Master of Business Administration यह एक 2 वर्षीय Post Graduate Course है. यह कोर्स सबसे अधिक लोकप्रिय मास्टर्स डिग्री है. इसके अंतर्गत Accouunting, मैक्रो और Micro Economics, संगठनात्मक व्यवहार, बिज़नेस लॉ के नियम आदि जैसे विषयों के कोर कोर्स के साथ-साथ इलेक्टिव कोर्स जिनमें वित्त, विपणन, HR, IT और कई अन्य विषय शामिल हैं. MBA IT और मैनेजमेंट इंडस्ट्री में टॉप मैनेजरियल पोजीशन के लिए स्टूडेंट्स को तैयार करता है.

B.Tech (Bachelor of Technology)

अगर आपको टेक्नोलॉजी से प्रेम है तो यह कोर्स आपके लिए है. B.Tech का फुल फॉर्म Bachelor of Technology होता है यह 3 से 4 साल का प्रोफेशनल अंडर ग्रेजुएट कोर्स है. जो छात्र इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वह B.Tech कोर्स बायोटेक्नोलॉजी, फ़ूड टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिं, एरोनॉटिक्स, इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में जा सकते हैं.

BEd (Bachelor of Education)

B.Ed काफी पसंदीदा कोर्स हैं जो छात्र भविष्य में टीचर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए B.Ed एक अच्छा ऑप्शन हैं. सकी समय सीमा 3–4 साल होती है यह कोर्स ग्रेजुएट्स को अलग-अलग और अनोखी शिक्षण तकनीक में निपुण बनता है. जिसका ध्येय शिक्षण कौशल में सुधार करना है.

PGDM (पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट)

PGDM इस कोर्स का पूरा नाम Post Graduate Diploma in Management है यह कल 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स है यह कोर्स ज्यादा Practical Approach और इंडस्ट्री ओरिएंटेड के साथ-साथ एक मैनेजमेंट कोर्स है. कोर्स काफी हद तक MBA के समान है. जिसका उद्देश्य छात्रों को इंडस्ट्री वर्क्स के लिए तैयार करना है. PGDM कोर्स का Objective Study और सेमिनारों के द्वारा छात्रों को मैनेजमेंट की फील्ड में तैयार करना है।

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!