अगस्त क्रांति मंच का आमरण अनशन लाया रंग, सुकवरिया गुप्ता हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
हनुमना थाना क्षेत्र के बहुचर्चित कैलाशपुर गाव के सुकवरिया हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी द्वारा न्याय से वंचित पीड़ितों के साथ आमरण अनशन किया गया था लगभग 48 घंटे तक चल अनशन के बाद प्रशासन ने सभी शर्तों को स्वीकार कर लिया, इस आमरण अनशन के दौरान कुंज बिहारी तिवारी के द्वारा 19 सूत्रीय मांग रखी गई थी.
कुंज बिहारी तिवारी के द्वारा लगभग 13 लोगों के साथ 48 घंटे तक आमरण अनशन किया गया जिसमें कई ऐसी अंधी हत्या के पीड़ित भी बैठे हुए थे जिन्हें अब तक न्याय नहीं मिल पाया था, आमरण अनशन के दौरान सुकवरिया गुप्ता के परिजन भी बैठे हुए थे प्रशासन से मांग की गई थी कि इस मामले की फिर से बारीकी से जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
दरअसल सुकवरिया गुप्ता को 30 जनवरी 2023 को बड़ी बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया था, इस दौरान आरोपियों ने अमानवीय कृति करते हुए दुष्कर्म जैसी घटना को भी अंजाम दिया था इस पूरे मामले पर पुलिस ने एक नाबालिक बालक को निरुद्ध किया था लेकिन पीड़ित परिवार का कहना था कि घटना में कई अन्य लोग भी शामिल थे लेकिन पुलिस जांच नहीं कर रही है.
ALSO READ: Mauganj News: अपराध की दुनिया में आए 19 वर्षीय आदतन अपराधी का जिला बदर
आमरण अनशन के बाद शुरू हुई जांच
अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी के द्वारा न्याय से वंचित पीड़ितों के साथ आमरण अनशन किया गया जिसके बाद प्रशासन ने इस पूरे मामले की दोबारा से जांच कराई जिसमें अन्य आरोपियों का भी नाम सामने आया बताया जाता है कि हनुमना थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव निवासी शुकबरिया गुप्ता की 30 जनवरी 2023 को आरोपियों ने बड़ी ही बेरहमी के साथ हत्या कर दिया था
मृतक सुकबरिया गुप्ता के पुत्र रामलखन गुप्ता पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि नाबालिक अकेले इस तरह का जघन्य अपराध नहीं कर सकता, पुन: इसकी जांच कराई जाए. पुलिस ने माननीय न्यायालय मे अतिरिक्त अनुसंधान के लिऐ आवेदन लगाया और मामले की पुनः जांच शुरू की गई.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में पुन: जाच शुरू किया और दो आरोपियों को हिरासत में लेते हुए पूछता शुरू किया तो उन्होंने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली पूछताछ में आरोपियों ने कहा है कि चोरी की नीयत से घर में घुसे थे और सुकवरिया गुप्ता घर में अकेली थी नींद खुल गई और वह विरोध करने लगी जिस वजह से उसकी हत्या कर दी गई, पुलिस ने राकेश पटेल निवासी कैलाश पुर और मनोज पटेल निवासी तेलिया महतमान को न्यायालय में पेश कर दिया जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.
ALSO READ: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी, मिलने लगी नियुक्ति स्कूल हुए अलॉट
One Comment