Latest News

मऊगंज जिले में पुलिस द्वारा नशा तस्कर के खिलाफ NSA की बड़ी कार्यवाही, 20 वर्षों से क्षेत्र में नशा परोस रहा था आरोपी

मऊगंज जिले में पुलिस ने 20 वर्षों से नशा परोस रहे तस्कर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम NSA के तहत बड़ी कार्यवाही की है

मध्य प्रदेश का मऊगंज जिला जो आए दिन नशा तस्करी के मामले में सुर्खियों में रहता आया है, अवैध नशे की वजह से लगातार युवा भी उसकी चपेट में आ रहे हैं जिसको लेकर अब मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने कमर कस ली है, मऊगंज जिले में फैले नशा तंत्र और नशा कारोबार को नष्ट करने के उद्देश्य से पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के तहत बड़ी कार्यवाही की है.

पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन महेंद्र सिंह सिकरवार द्वारा अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले वा गंभीर अपराध के फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिपालन में उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन साकेत प्रकाश पांडेय के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय एवं एसडीओपी अंकिता सूल्या के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजेश पटेल ने अपनी पुलिस टीम के साथ दविस देकर.

काफी लंबे समय से फरार चल रहे ददोली साकेत को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के विरुद्ध NSA की कार्यवाही की गई, मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर पूरे कार्यवाही की जानकारी दी हैं.

ALSO READ: Mauganj News: अपराध की दुनिया में आए 19 वर्षीय आदतन अपराधी का जिला बदर

20 वर्षों से नशा परोस रहा था ददोली 

मऊगंज थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी दिनेश उर्फ ददोल उर्फ ददोली साकेत पिता रघुनाथ साकेत उम्र 42 वर्ष जो लगातार 20 वर्षों से मऊगंज जिले भर में नशा परोस रहा था, आरोपी ने वर्ष 2004 में अपराध की दुनिया में पहला कदम रखा इसके बाद ददोली साकेत के द्वारा अलग-अलग प्रकार के नशे की तस्करी की जाने लगी आरोपी पर मऊगंज, रायपुर कर्चुलियान, लौर थाना मिलाकर कुल 21 मामले दर्ज है.

नशा कारोबार में संलिप्प्ट है परिवार के कई लोग

ददोली साकेत ने अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद अपने परिवार को भी इस दलदल में धकेल दिया इस नशा कारोबार में आरोपी के साथ उसके परिवार के कई सदस्य भी शामिल है, जिनके खिलाफ भी मऊगंज पुलिस थाना में मामले दर्ज है, कफ सिरप बिक्री मामले में परिवार की महिलाओं को भी गिरफ्तार किया जा चुका है 

वर्ष 2022 में फरारी के दौरान आरोपी पर ₹25000 का इनाम भी घोषित किया गया था, तब आरोपी के अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिरने की तैयारी भी चल रही थी लेकिन बाद में पुलिस की इस कार्यवाही से डर कर आरोपी ने सरेंडर कर दिया था.

ALSO READ: अगस्त क्रांति मंच का आमरण अनशन लाया रंग, सुकवरिया गुप्ता हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

शराब पैकारी के नाम पर गांजा और कफ सिरप की तस्करी

आरोपी ददोली साकेत का भाई पिंटू साकेत के द्वारा अपनी पत्नी के नाम से सरकारी ठेका लेकर शराब की दुकान संचालित की जा रही है, इस दुकान की आड़ में आरोपी दादोली साकेत गांव-गांव में शराब की पैकारी कर रहा था और पैकारी के आड़ में आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर गांव-गांव तक गांजा और कफ सिरप की सप्लाई भी कर रहा था. 

आरोपी के द्वारा शराब पैकारी के नाम पर अवैध नशा बिक्री की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद काफी दिनों से पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले की गुपचुप तरीके से जांच पड़ताल की जा रही थी और आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था जिसके बाद मऊगंज एसडीओपी अंकित सुल्या ने अपनी टीम के साथ आरोपी ददोली साकेत को गिरफ्तार कर लिया.

ALSO READ: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी, मिलने लगी नियुक्ति स्कूल हुए अलॉट

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!