Rewa News: रीवा में आज होगी 5वी रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव, बघेली व्यंजन का स्वाद चखेंगे मेहमान
Rewa Regional Industry Conclave: रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आज होने जा रहा पांचवी रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव, विंध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम बघेली व्यंजन का स्वाद चखेंगे मेहमान
Rewa News: रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में में पांचवी इंडस्ट्रियल रीजनल कॉनकेव (Rewa Regional Industry Conclave) का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान कई अन्य राज्यों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रीवा आ चुके हैं, सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है, कार्यक्रम स्थल से वीआइपी रूट पर पुलिस का पहरा रहेगा.
शहर में 550 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें एएसपी 5, डीएसपी 12, टीआई 40 सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं, इसके लिए दूसरे जिलों से भी पुलिस बल मंगाया गया है, एसएएफ की एक कंपनी भी रीवा पहुंच गई है, शहर के कॉलेज चौक, सिरमौर चौराहे नी पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी. कार्यक्रम के आयोजकों के अलावा किसी दूसरे को ड्रोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी.
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में लघु उद्योगों, कुटीर उद्योगों, कृषि पर आधारित उद्योगों और पर्यटन उद्योग से जुड़े विषय विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, इन सेमिनारों में लगभग 1,000 व्यक्तियों की बैठने की व्यवस्था की गई है.
आज रीवा के ईको पार्क में पतंजलि योगपीठ के संस्थापक सचिव आचार्य बालकृष्ण जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। pic.twitter.com/Ngppm3kyWf
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) October 23, 2024
बघेली व्यंजन का स्वाद चखेंगे मेहमान
रीवा में पांचवी रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों को बघेली व्यंजन का स्वाद चखाया जाएगा, रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में बघेली व्यंजन जैसे रसाज की कढ़ी, महेरी, बग्जा, पनबुडा, रिकमज की सब्जी, दाल वाली पूरी और गुराम, खुरचन, लौंगलता सहित लाटा जैसी कई तरह के व्यंजन और मिठाइयाँ अतिथियों के स्वागत में परोसी जाएगी.
ALSO READ: Mauganj News: अपराध की दुनिया में आए 19 वर्षीय आदतन अपराधी का जिला बदर
One Comment