Rewa News: रीवा जिले की इस तहसील में हुई सबसे ज्यादा वर्षा, मौसम विभाग ने जारी किया आंकड़ा
मध्य प्रदेश में मानसून की रफ्तार अब धीमी पड़ चुकी है हाल ही में मौसम विभाग ने रीवा जिले में बारिश का आंकड़ा जारी किया है जिसमें सबसे अधिक बारिश सेमरिया तहसील में देखने को मिली है
Rewa News: मध्य प्रदेश में अब मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है, और अब बारिश का सिलसिला धीरे-धीरे रख रहा है हालांकि अभी भी कई जिलों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल रही है इसी बीच मौसम विभाग ने रीवा जिले में बारिश का आंकड़ा जारी किया है, जिले में वर्षा का दौर लगभग समाप्त हो गया है, लेकिन जाते-जाते मानसून अपना आखिरी प्रभाव छोड़ रहा है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में दर्दनाक हादसा, पति की आंखों के सामने शिक्षक पत्नी ने तोड़ा दम
रीवा जिले में कई स्थानों पर गत 24 घण्टे में हल्की वर्षा हुई है, जिले में 28 सितम्बर को 8.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई, सर्वाधिक 17 मिलीमीटर वर्षा सेमरिया तहसील में दर्ज की गई. जिले में एक जून से अब तक कुल 605.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.
इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख लालन सिंह ने बताया कि इस अवधि में तहसील हुजूर में 653 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 462.4 मिलीमीटर, गुढ़ में 1031 मिलीमीटर, सिरमौर में 608.2 मिलीमीटर, त्योंथर में 305.5 मिलीमीटर, सेमरिया में 487.2 मिलीमीटर, मनगवां में 873 मिलीमीटर तथा तहसील जवा में 427 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 642 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी, जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट के चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार
One Comment