Rewa News: रीवा में पैरों से कुचल कर तैयार किया जा रहा था पोषण आहार, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
Poshan Ahar Preparing By Feet Rewa: रीवा जिले के पहाड़ियां में घटिया राशन और पैरों से कुचलकर तैयार किया जा रहा था पोषण आहार, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दिया जांच का आदेश

Rewa News: रीवा में पोषण के साथ-साथ अब पैरों का भी स्वाद भरोसा जाने लगा है, यह वायरल वीडियो कहीं और का नहीं बल्कि स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के जिले का है, जहां महिला और बच्चों के स्वास्थ्य पर कितना ध्यान दिया जा रहा है यह वायरल वीडियो के माध्यम से देखा जा सकता है.
रीवा जिले के पहाड़िया से सामने आया यह वायरल वीडियो उस प्लांट का है जहां टेक होम राशन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण आहार तैयार किया जाता है.
ALSO READ: Pm Shri School के प्राचार्य निलंबित, 2.5 लाख रुपये गबन मामले में हुई कार्रवाई
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग जूता उतार कर, पैरों से ही पोषण आहार मिक्स कर रहे हैं, बता दें कि रीवा के पहाड़ियां स्थित इस प्लांट में तैयार होने वाले पोषण आहार को रीवा संभाग के सभी जिलों में स्थित आंगनबाड़ियों में भेजा जाता है, ताकि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पूरा पोषण मिल सके,
जिस पोषण आहार को महिलाएं और बच्चे बड़े ही चाव से खाते हैं असल में उसमें पैरों की गंदगी भी मिक्स है, दरअसल पहाड़िया में बड़े स्तर पर स्थानीय महिला समूह द्वारा टेक होम राशन प्लांट संचालित किया जाता है, ऐसे में पोषण आहार बनाने के लिए घटिया क्वालिटी के साथ-साथ इसमें पैरों की गंदगी भी डाली जा रही है.
इस पोषण आहार को तैयार करने के लिए पहले सबसे घटिया और थर्ड क्वालिटी का राशन इस्तेमाल किया जाता है, जिसे आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं, फिर उसे मिक्स करने के लिए गंदे पैरों का इस्तेमाल किया जाता है और फिर पैकेट में भरकर इसे शुद्ध और संतुलित पोषण आहार बताकर आंगनबाड़ी केन्द्रों में सप्लाई किया जाता है.
सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि टेक होम राशन योजना के अंतर्गत संचालित इस प्लांट की देखरेख स्वयं जिला पंचायत रीवा के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन गुरुवार को सामने आए इस वीडियो ने बवाल मचा दिया.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले की 135 सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल, कक्षा-1 में प्रवेश संख्या शून्य
फिलहाल रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल को भी मीडिया के माध्यम से ही मालूम हुआ कि किस तरह से पोषण आहार तैयार किया जा रहा है इस वायरल वीडियो के संबंध में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिला पंचायत सीईओ को मौके पर पहुंचकर इस प्लांट की जांच करने के निर्देश दिए हैं.
One Comment